Kolkata News: पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, TMC मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक हुए गिरफ्तार

Kolkata News: पश्चिम बंगाल राशन वितरण घोटाले मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राशन वितरण घोटाला मामले में ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया हैं। ED के द्वारा मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक से घंटों लंबी पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिप्रिय मलिक को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा यहां पर ईडी के द्वारा उनके हिरासत की मांग कि जाएगी।

Kolkata News: राशन वितरण घोटाले के मामले में हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि गुरूवार को ED के द्वारा मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास की तलासी शुरू की गई थी। कोलकाता में स्थित उनके पैतृक आवास की भी तलासी ली गई थी। कहा जा रहा है की यह घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा की वे बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं।

TMC कर रही इसकी आलोचना

बीते गुरूवार की रात को TMC मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया गया। ED के द्वारा की गई करवाई के बाद TMC की तरफ से इसकी आलोचना की गई। इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘यह महज बदले की राजनीति है, इसके अलावा और कुछ नहीं है’।

यह भी पढ़ें:Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया करेंगे आयोध्या राम मंदिर के दर्शन? इंटरव्यू के दौरान कही यह बात

Leave a Comment