Dangal Movie Fame Suhani Bhatnagar Passed Away: महज नौ साल की उम्र में फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी (Junior Babita Phogat) का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की आयु में बीमारी के बाद निधन हो गया।
फरीदाबाद के सेक्टर-17 में रहने वाले निरंकारी एपी भटनागर की पोती सुहानी की मौत पर सेक्टर-17 में गमगीन माहौल है। आज ही सुहानी का अंतिम संस्कार सेक्टर-15 फरीदाबाद स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
Dangal Movie Fame Suhani Bhatnagar Passed Away
कुछ समय पहले सुहानी का पैर फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के लिए दी गई दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण सुहानी के पूरे शरीर में पानी भर गया था. हाल ही में सुहानी का एम्स में इलाज चल रहा था। इसी बीमारी से शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई.