अपने FASTag को SBI में में कर लें स्विच.! मिलेंगे जबरदस्त फायदे…

Switch your FASTag to SBI.! FASTag का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा होने लगा है. ऐसे में हर गाड़ियों के लिए सरकार ने भी FASTag की सुविधा रखी हुई है ताकि उनको टोल टैक्स पर ज्यादा मुसीबत का सामना न करना पड़े और आसानी से उनका टैक्स काटे और वह निकल जाए. लेकिन यदि आप फास्ट्रेक का और भी ज्यादा बेहतरीन फायदा उठाना चाहते हैं तो स्टेट बैंक आफ इंडिया एक अच्छा ऑप्शन है.

Switch your FASTag to SBI.!

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है वही एसबीआई फास्टैग (SBI FASTag ) का यदि आप लोग इस्तेमाल करते हैं तो इस फास्टैग में सभी गाड़ियों के लिए टैग कास्ट को माफ कर दिया गया है. जी हां इतना ही नहीं बल्कि सभी खुदरा गाड़ियों के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट को भी माफ कर दिया गया है.

अपने FASTag को SBI में में कर लें स्विच.! मिलेंगे जबरदस्त फायदे...
अपने FASTag को SBI में में कर लें स्विच.! मिलेंगे जबरदस्त फायदे…

ऐसे में खुदरा गाड़ियों की बात करें तो क्लास 4 के लिए फास्ट टैग में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता पर भी छूट दे दी गई है साथ ही एसबीआई अकाउंट को लिंक करवा कर ऑटो टॉप अप की सुविधा भी आप लोग उठा सकते हैं.

एसबीआई फास्टैग को मल्टीप्ल डिजिटल रिचार्ज ऑप्शन के माध्यम से भी रिचार्ज किया जा सकता है वही आप लोग अपने बैलेंस इंक्वारी के लिए 7208820024 पर मिस कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.