Thursday, December 7, 2023
HomenewsElon Musk ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो पर साधा निशाना,कह दी इतनी...

Elon Musk ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो पर साधा निशाना,कह दी इतनी बड़ी बात……

Elon Musk: स्पेसएक्स (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क ने कनाडा सरकार पर ‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’ का आरोप लगाते हुए ट्रूडो सरकार की आलोचना की है। उन्होंने ट्रूडो सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, “ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक है।” एलन मस्क का यह यह बयान कनाडा सरकार के एक आदेश के बाद आई है। इस आदेश के अनुसार सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के साथ औपचारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

Elon Musk: क्या है पूरा मामला

ट्रूडो की सरकार ने आदेश दिया है कि कनाडा में किसी भी तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म शुरू करने से पहले सरकार को सुचना देनी होगी। आदेश के अनुसार सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म को कनाडा में अपने सभी गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। इतना ही नहीं 1 करोड़ डॉलर सालाना कमाने वाली ऑनलाइन प्लेटफार्म को 28 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करना होगा। कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद ही एलन मस्क ने एक पत्रकार को ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्रूडो पर निशाना साधा। मस्क पत्रकार और लेखक ग्लेन ग्रीनवाल्ड की एक पोस्ट का जवाब देते हुए कनाडा सरकार के फैसले पर टिप्पणी की थी।

ट्रूडो पर खड़े हो रहे है सवाल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कई विवादों से घिर चुके है। देश के भीतर भी ट्रूडो पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। देश में महंगाई की वजह से बढ़ते खर्चों को लेकर भी उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इसके अलावा एक पूर्व नाजी सैनिक को संसद में सम्मानित किए जाने को लेकर भी उनपर विपक्ष ने निशाना साधा था। हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी, मगर विपक्ष की मांग थी कि वे निजी तौर पर माफी मांगे। खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाने पर भी विपक्षी पार्टी ने उनपर सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments