ट्विटर से कर सकते हैं आप भी तगड़ी कमाई, Elon Musk अब तक कंटेंट क्रिएटर्स को दे चुके हैं 166 करोड़ रूपए

Elon Musk: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह X (ट्विटर) से भी आप कमाई कर सकते है। बाकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह कंटेंट क्रिएटर्स X से भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं। अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को लगभग 20 मिलियन डॉलर की पेमेंट की है। भारतीय रुपयों में यह रकम 166 करोड़ रूपए की है। हाल ही में X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस इस बात का खुलासा एक पोस्ट के जरिए किया है।

लिंडा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि X पर क्रिएट, कनेक्ट और कलेक्ट कीजिए। उनका यह कहना है कि यूजर्स एक्स पर कंटेंट बनाएं और लोगों के बीच पहुंचाएं, और इसके बदले एक्स उन लोगों को कमाई का मौका देगी। लिंडा ने आगे कहा कि हम क्रिएटर्स जैसे नए सेगमेंट के लिए इकोनॉमिक सफलता शुरू कर रहे हैं। कंपनी अबतक अपनी क्रिएटर्स कम्यूनिटी को करीब 20 मिलियन डॉलर यानी की 166 करोड़ रुपये की भुगतान कर चुकी है।

कैसे कर सकते हैं X से कमाई?

X का एड रेवेन्यू प्रोग्राम योग्य कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई करना का मौका दे रहा है। यानी की लोगों के कंटेंट से एड के जरिए जो कमाई होती है। जब भी कोई यूजर क्रिएटर्स के कंटेंट यानी पोस्ट या प्रोफाइल पर एड देखता है, तो उससे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को दिया जाता है।

X से कमाई के लिए रखी गई है कुछ शर्तें

कंटेंट क्रिएटर्स X पर अपने कंटेंट के जरिए पैसा कमा सकते हैं। X के रेवेन्यू प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इसकी पहली शर्त यह है की आपको X ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में आपके पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इंप्रेशन होने चाहिए। इतना ही नहीं आपके 500 से ज्यादा एक्टिव फॉलोअर्स होने भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment