इंटरनेट के फायदे तो आपको पता है,लेकिन उस फायदे से कहीं ज्यादा इस नुकसान के बारे में जान लें!

Internet Safety Day 2024: आज के समय में इंटरनेट का उपयोग हर कोई कर रहा है वही इस इंटरनेट के माध्यम से अपराध के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक कोई भी अछूता नहीं रह गया है अगर गैजेट या मोबाइल सुरक्षित नहीं है तो छोटे बच्चों को इंटरनेट वह कंटेंट प्रक्रिया सकता है जो की एडल्ट यूजर के लिए बने होते हैं. आज हम इंटरनेट सुरक्षा दिवस (Internet Safety Day 2024) पर इन विषयों पर चर्चा करने वाले हैं.

क्या होती है साइबर सिक्योरिटी?

इंटरनेट की सुविधा लगातार बढ़ रही है मोबाइल पर एक क्लिक के माध्यम से ही आप कुछ भी कर सकते हैं यह सुविधा जितनी ज्यादा लाभदायक है उतने ही एक खतरा भी है कि सात समुंदर बैठा कोई भी व्यक्ति आप तक सीधा पहुंच सकता है किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम को अंजाम भी दे सकता है इससे बचने के लिए और इंटरनेट को लेकर जागरूकता के लिए इंटरनेट सिक्योरिटी दिवस मनाया जा रहा है आम भाषा में कहे तो इंटरनेट से सुरक्षा को हम साइबर सिक्योरिटी कहते हैं.

Internet Safety Day 2024

कैसे ब्रेक हो जाता है साइबर सिक्योरिटी?

जैसे कि पहले के समय में किसी बैंक में चोरी करने के लिए एक ग्रुप बनाया जाता था और लोगों के घरों में भी इसी प्रकार से चोरियां की जाती थी लेकिन अब जब से इंटरनेट आ गया है लोग हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी आपके खाते से पैसे गायब कर देते हैं आपको मालूम ही नहीं चल पाता कि आपका पैसा कहां गया वही एक फर्जी कॉल आता है और आपके मोबाइल पर ओटीपी पूछते हैं और आपके पैसे गायब कर देते हैं लेकिन यह तरीका भी पुराना हो गया अब क्या होता है कि एक बार ब्राउज़र का एक्सेस दे देने से भी फ्रॉड करने वालों को इंटरनेट डिवाइस का सारा ही एक्सेस मिल जाता है.

जब से नया एचटीएमएल अपग्रेड हुआ है अब एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल में इंस्टॉल करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती अगर आपने केवल अपने ब्राउज़र का ही एक्सेस दे दिया तो आपके फोन का कंपलीट एक्सेस उसको मिल जाता है फिर चाहे आपका डाटा या ओटीपी या कैमरा ही क्यों ना हो हर चीज का वह इस्तेमाल कर सकता है इन्हीं चीजों से हमें बचाना चाहिए।

इसे कैसे दूर रखें बच्चों को?

सबसे अहम बात तो यह होती है कि हम अपने बच्चों को इससे दूर कैसे रख पाए यह जो हमारी समस्या है यह बेहद बड़ी बिलेनियर कंपनी की भी समस्या उन्होंने इसका एक समाधान डिजिटल वेलबींइग नाम से बनाकर रखा हुआ है जब भी आप लोगों के बच्चों को मोबाइल देखना होता है उसे डिवाइस को डिजिटल वेब लिंक से कनेक्ट कर दीजिए यदि आप चाहते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट का टाइम इसमें लिमिटेड कर सकते हैं वहीं आप इसमें अपने बच्चों की आयु को डाल देंगे तो ऐसी कोई भी कंटेंट सच में नहीं आएंगे जो उसे उम्र के लिए बने ही ना हो.

बैंक फ्रॉड से कैसे बचे?

आज के समय में लोग मोबाइल बैंकिंग और अपि फोन का इस्तेमाल करते हैं यह जितना पैसा इजी टू उसे हुआ है उतना ही आसानी से यह है पेनिट्रेट भी हो सकता है इसके लिए अनवांटेड या प्ले स्टोर के बाहर एप्लीकेशन डाउनलोड बिल्कुल भी ना करें वह देखने में तो आपको बहुत अच्छा लगेगा लेकिन जैसे ही आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं वीकेंड में ही आपका सारा चीज का एक्सेस ठगी के पास पहुंच जाता है. वह आपके मोबाइल का सारा एक्सेस ले लेगा आप जो भी टाइप कर रहे हैं मैसेज कर रहे हैं आपके फोन में कितना पैसा है सब कुछ उसके पास एक्सेस होगा एक तरीका यह है कि आप अपना में अकाउंट अलग ही रख लीजिए फोन बैंकिंग और अपि वाले अकाउंट में आवश्यकता के अनुसार ही पैसे डालिए इससे भी आप इंटरनेट के फ्रॉड से बच सकते हैं.