RBI cancels license of Jai Prakash Narayan Nagari Sahakari Bank: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि आरबीआई ने एक और बड़ी कार्यवाही कर दी है. दरअसल एक और बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन ले लिया है. आरबीआई ने अब नियमों के उल्लंघन के चलते बैंक का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लेते हुए बताया है कि बैंक की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी नहीं यह बैंक खाता धारकों का पूरा पैसा वापस करने की स्थिति में ही नहीं है.
आरबीआई के द्वारा की गई यह कार्यवाही महाराष्ट्र के जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक बसमत नगर पर की गई है. जानकारी तो ऐसी मिल रही है कि इस सहकारी बैंक का लाइसेंस 6 फरवरी 2024 को खत्म कर दिया जाएगा।
RBI cancels license: खाताधारकों को मिलेंगे वापस ₹500000
इस सिलसिले में आरबीआई ने महाराष्ट्र के कमिश्नर का कॉरपोरेशन और रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज को आदेश दिया है कि इस बैंक को बंद कर दिया जाए और इस बैंक के लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त कर दिया जाए. ऐसे में लिक्विडेशन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद सहकारी बैंक के खाता धारकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम के माध्यम से भुगतान किया जाए जिसके तहत लोगों को ₹500000 तक का डिपाजिट तो वापस मिल जाएगा यह भुगतान डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की तरफ से ही किया जाएगा।
वापस करने की हालात में नहीं है बैंक
आरबीआई के द्वारा यह भी कहा गया है कि बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 99.78 प्रतिशत अकाउंट होल्डर को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा केंद्रीय बैंक में यहां तक जानकारी दी है कि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक के पास परिचालन करने के लिए रकम ही नहीं है साथ ही इसकी कमाई का भी कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है इसलिए यह लोगों को पैसा वापस करने की हालत में ही नहीं नजर आ रहा यदि बैंक को आगे भी काम करने के लिए छोड़ दिया गया तो जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए इस बैंक की बैंकिंग सेवाएं बंद करने का फैसला लिया जा रहा है.