Triple Talaq : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहाँ पीड़िता ने ये दावा किया है की उसे दहेज़ के लिए मारा-पीटा और प्रताड़ित किया जाता था. पीड़िता का ये भी कहना है की, पीड़िता के साथ उसका शौहर गैर मर्दों से सम्बन्ध बनाने को कहता था.
Triple Talaq : विरोध करने पर होती थी पिटाई
पीड़िता का कहना है की जब भी उसके ससुराल वाले उसके साथ देह व्यपार करने की कोशिश करते थे तो पीड़िता उसका विरोध करती थी जिस विरोध के कारण पीड़िता को जान से मार देने की धमकी दी जाती थी. और उसे मारा पीटा जाता था.
यह घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र की बताई गई है। आपको बता दें पीड़िता करुला इलाके की रहने वाली है. जिसके द्वारा अपने शौहर और ससुराल के बाकी सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पीड़िता ने शिकायत में क्या बताया ?
Triple Talaq : पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका निकाह फरवरी 2022 में संभल के एक युवक के साथ हुआ था। जिसके बाद निकाह के कुछ महीनों बाद से ही पीड़िता को उसके शौहर, सास और ननद के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता का कहना है की देवर और शौहर का बहनोई उस पर गलत नजर रखते थे। पीड़िता के अनुसार जब उसने यह बात सास को बताई तो उसकी सास ने पीडिता से खामोश रहने को कहा, पीडिता ने अपने बयान में बताया है की उसकी सास उसे कहती थी की “यहाँ रहना है तो सबको खुश करना होगा।”
Triple Talaq : पीड़िता को करता था ब्लैकमेल
महिला के शौहर ने अपनी पत्नी ( पीड़िता ) की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना राखी थी जिसका सहारा बना कर शौहर उसे ब्लैकमेल करता रहता था। पीड़िता का ये भी आरोप है कि हद से ज्यादा प्रताड़ना के चलते उसे समय से पहले एक बच्चा हो गया था जिसकी मौत हो गई।
वहीँ 30 अगस्त 2023 को ससुराल वालों ने बुरी तरह से पीड़िता को पीट कर उसे घर से निकाल दिया था। जिसके बाद पीडिता अपने मायके में रहने लगी.
जिसके कुछ समय के बाद ही उसका शौहर पीड़िता को खोजता हुआ मायके जा पहुंचा. जिसके बाद शौहर ने पीड़िता को जबरन अपने साथ चलने को कहा पीडिता ने उसका विरोध किया तो शौहर ने उसका गला दुपट्टे से घोंटने की कोशिश की और महिला को आक्रोश में 3 तलाक दे दिया.
पीड़िता का ये भी आरोप है की इस घटना के वक़्त उसका देवर और शौहर का बहनोई भी एक साथ थे। उसके शौहर ने इन दोनों से कहा, “दोनों अपनी इच्छा पूरी कर लो। हलाला भी हो जाएगा।
कथित तौर पर इसके बाद देवर और बहनोई ने पीड़िता के कपड़े फाड़ने की कोशिश की। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार (22 अक्टूबर 2023) को FIR दर्ज किया. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Google Pay Loan: सिर्फ111 रुपये की EMI पर ये ऐप दे रही है लोन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?