Dunki Movie 1st Day Collection: पठान और जवान की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म डंकी गुरुवार से थिएटर में आ चुकी है ऐसे में अब शाहरुख खान से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी बार एक बड़े धमाके की उम्मीद थी लेकिन जहां उनकी पिछली दो फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट थी तो वही डंकी फिल्म एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है तो जाहिर सी बात है कि एक्शन फिल्मों के मुकाबले ऐसी फिल्मों की कमाई तो कम होने ही थी.
पहले ही दिन डंकी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी सॉलिड थी ऐसे में पहले दिन के लिए फिल्म ने 15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था ऐसे में टंकी फिल्म की ओपनिंग का सारा खेल अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है गुरुवार को इस फिल्म के शुरुआती शो से ही आए हुए रिव्यू और जनता की रिएक्शन मिले-जुले रहे हैं लेकिन जिस प्रकार की फिल्म यह है उसे हिसाब से इसकी ओपनिंग फिर भी दमदार दिखाई दी है.
Dunki Movie 1st Day Collection
जानकारी के अनुसार फिल्म डंकी ने अपने पहले ही दिन 30 से 32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है ऐसे में इमोशनल ड्रामा के साथ लाइट मूमेंट वाली फिल्म होना और हफ्ते के बीच में रिलीज होने की वजह से यह आंकड़ा इतना भी बड़ा नहीं जितना शायद शाहरुख खान की फिल्म के लिए होना चाहिए वहीं इसी साल शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 75 करोड़ और पठान ने 57 करोड़ का कलेक्शन शुरुआत में ही किया था.
लेकिन ऐसे में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी की ओपनिंग हालांकि बेहद छोटी नजर आ रही है लेकिन पहले दिन ही शाहरुख खान के 30 साल लंबे करियर के टॉप फाइव ओपनिंग दिनों में से एक है इसलिए यह कहना भी गलत होगा कि यह कोई कमजोर कमाई है ऊपर से शाहरुख खान की बिजली दो फिल्में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल रिलीज हुई थी इसलिए उनका मार्केट काफी बड़ा था लेकिन टंकी एक ऐसी फिल्म है जिसका मार्केट उत्तर भारत है.
A good film Danki but will not be liked by all.
TcVvlifQws
555
555
555
555