Rahul Gandhi : बिजली महंगी होने के पीछे मोदी नहीं इस व्यक्ति का है हाथ?

Rahul Gandhi : 2024 के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पक्ष विपक्ष दोनों हो तरफ के नेता लगातार इस कोशिश में लगें है की कैसे आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता का दिल जीता जाए
इसी के बीच राहुल गांधी का एक अद्भुत बयान सामने आया है जहाँ उनहोंने इस बार सत्ता धारी नेताओं पर आरोप ना लगा के दुनियां के जाने मानें उद्योगपति अडानी पर आरोप लगाया है और कहा है “अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है”

Rahul Gandhi नें क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है. अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं.

दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है. वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं. लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें. पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?”

भारत की मीडिया पर क्या बोले राहुल गाँधी?

Rahul Gandhi नें मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा, कोयले का गलत दाम दिखा बिजली की कीमत बढ़ा कर अडानी ने लोगों की जब से 12 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं.

बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अडानी हैं. हैरानी है कि मीडिया इस पर सवाल नहीं उठाती. ऐसी खबर से सरकार गिर जाती है. हम कर्नाटक और राजस्थान में लोगों को सबसिडी दे रहे हैं जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं. पीएम चुप क्यों हैं?

शरद पवार की अडानी से नजदीकी को लेकर क्या कहा राहुल नें?

शरद पवार की अडानी से नजदीकी को लेकर राहुल गांधी ने कहा की, “शरद पवार देश के पीएम नहीं हैं, वो अडानी की रक्षा नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं शरद पवार से अडानी को लेकर सवाल नहीं पूछता.”

आपको आगे बताते चलें की राहुल गाँधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को अडानी और कोयले की बढ़ती कीमत से जुड़ी फाइनेंशियल टाइम्स की खबर को लेकर की थी.

हांलाकि ये पहली बार नहीं है की अडानी पर ऐसे आरोप लगें हो और देश के प्रधान मंत्री को अडानी का रक्षक बताया हो, ऐसे बयान आए दिन विपक्ष के द्वारा दी जाती है और ये बात कही जाती है की “अडानी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ है”.

यह भी पढ़ें-Anand Mohan News: JDU में शामिल होंगे आनंद मोहन और उनके बेटे , ठाकुर विवाद के बाद राजद से बढ़ी थी दूरी

Leave a Comment