Jio is offering 14 OTT and 550 TV channels for just Rs 20 per day: रिलायंस जियो टेलिकॉम सेक्टर के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी नंबर वन कंपनी है। जियो के पास फिलहाल 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें इंटरनेट की ज्यादा खपत होती है तो आप जियो की नई इंटरनेट सेवा जियो एयर फाइबर की ओर जा सकते हैं। जियो अपनी एयर फाइबर सर्विस में यूजर्स को न सिर्फ हाई स्पीड डेटा मुहैया कराता है बल्कि कई अन्य बेहतरीन ऑफर भी देता है।
JIO 14 OTT 550 Channels
आपको बता दें कि जियो अपने यूजर्स की जरूरतों का बहुत अच्छे से ख्याल रखता है। कंपनी सस्ते प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराने के साथ-साथ सस्ते पोस्ट पेड और ब्रॉडबैंड प्लान भी ऑफर करती है। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने पिछले साल Jio Air Fiber लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को बिना केबल के 1GB तक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है। वैसे तो जियो एयर फाइबर में कई शानदार प्लान उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम आपको एक किफायती प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Jio is offering 14 OTT and 550 TV channels for just Rs 20 per day
हम जिस जियो एयर फाइबर प्लान की बात कर रहे हैं वह 599 रुपये में आता है। इसमें कंपनी न सिर्फ ग्राहकों को तेज स्पीड के साथ डेटा मुहैया कराती है बल्कि ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइये इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
जियो एयर फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी यूजर्स को पूरा 1000GB डेटा मुहैया कराती है। इस प्लान में किसी भी तरह की कोई दैनिक डेटा सीमा नहीं है। जियो एयर फाइबर का यह प्लान 30mbps की स्पीड से चलता है। अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह कीमत बिना जीएसटी के है। अगर आपको यह प्लान जीएसटी के साथ मिलता है तो कीमत बढ़ सकती है।
प्लान में ये ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलेंगे
जियो एयर फाइबर के इस प्लान में ग्राहकों को 14 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं तो आपको ओटीटी के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जियो एयर फाइबर के इस 599 रुपये वाले प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, SonyLIV, ZEE5, वूट किड्स, डिस्कवरी+, सन NXT, होइचोई, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्ले, ALT बालाजी, इरोज नाउ, शेमारूमी, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलता है। और जियो सावन. पाना।