जिस टॉफी का पूरा देश था दीवाना,अब उस 82 साल पुरानी कंपनी को मुकेश अंबानी ने खरीदा.!

Mukesh Ambani Reliance Industries buys Ravalgaon Candy Brand: भारत और एशिया के सबसे हुए अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास आज के समय किसी भी चीज की कमी नहीं है. वही उनके पास कई सारी कंपनियां भी है और ऐसे में अब मुकेश अंबानी की इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है. दरअसल रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कस्टमर प्रोडक्ट्स ने रावलगांव शुगर फार्म के कन्फेक्शनरी बिजनेस को भी खरीद लिया है.

Mukesh Ambani Reliance Industries buys Ravalgaon Candy Brand

यहां की जानकारी के लिए बता दे कि यह है बिजनेस डील 27 करोड रुपए में हुई है वहीं इसके अनुसार इस कंपनी के ट्रेड मार्क्स, रेसिपी और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर अब रिलायंस का अधिकार होगा। रावलगांव ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फीलिंग में इस बात की जानकारी दी है. कारोबारी बालचंद हीराचंद ने साल 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले में रावलगांव गांव के एक शुगर मिल की स्थापना की थी. वही साल 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव ब्रांड से टॉफी बनाने का कार्य शुरू किया था और इस कंपनी के पास पान पसंद, मांगो फूड और कॉफी ब्रेक जैसे जो ब्रांड्स है.

रावलगांव के पास 9 ब्रांड्स

वही आपको बता दे कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अधिकरण और पार्टनरशिप के माध्यम तेजी से अपना विस्तार कर रही है ऐसे में रावलगांव के अधिग्रहण करने से उसके एफएमसीजी पोर्टफोलियो का विस्तार भी हो रहा है. वही कंपनी के पास पहले ही कैंपा, टॉफीमैन और Raskik जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. एफएमसीजी कंपनियों में कंज्यूमर बाजार में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कब जाने की होड़ लगी हुई है वही ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए वह दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है.

लगातार घट रहा था मार्किट शेयर

हालांकि यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने इस डील के बारे में अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है ऐसे में जानकारी का तो कहना है कि संगठित और संगठित इंडस्ट्री प्लेयर्स की ओर से कंपटीशन बढ़ाने की वजह से रावलगांव का मार्केट शेयर लगातार घट जा रहा था और यही वजह है कि कंपनी ने अपने कन्फेक्शनरी बिजनेस को बेचने का फैसला लिया।