Bajaj Chetak की CNG अवतार में वापसी.! इलेक्ट्रिक बाइक वालों की छूट गए पसीने.!

Bajaj Chetak CNG Scooter: भारतीय बाजार में आज के समय में बाइक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब CNG और इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए Bajaj ने भी अपने पुराने Chatak का CNG वर्जन निकाल दिया है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से Chetak CNG Scooter के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी. लेकिन जानकारों की मानों तो Chetak CNG Scooter मार्केट में 2024 या 2025 में लांच हो जाएगा।

Bajaj Chetak जल्दी आएगी बाजार में

Bajaj Chetak CNG Scooter News
Bajaj Chetak का आने वाले Scooter

बजाज कंपनी समय-समय पर चेतक में कई बदलाव करने के साथ बाजार में पेश करती है और ऐसे में इस बार ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह Chetak CNG Scooter में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि कंपनी काफी ज्यादा बदलाव करने जा रही है. वहीं इसके लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में काफी कुछ मॉडर्न और आधुनिक होने वाला है जिसके चलते ग्राहकों की डिमांड भी बढ़ने वाली है.

Bajaj Chetak CNG Scooter News

राजिव बजाज ने 16 साल पहले मिडिया को जानकारी दी थी और बताया था कि कंपनी की तरफ से एक शानदार मॉडल पर कार्य किया जा रहा है. जिसमें ड्यूल इंजन वेरिएंट देखने को मिल सकता है. लेकिन अब वही 16 साल के बाद सीएनजी मॉडल के स्कूटर पर भी जानकारी आ रही है और रिपोर्ट्स की मानी जाए तो Chetak CNG Scooter में 110 सीसी का शानदार इंजन इस दमदार स्कूटर में देखने को मिल सकता है.