यहां ऑनलाइन मिल रहा सस्ता अनाज! मोदी सरकार की हिट स्कीम,रेट काफी कम…

Bharat Atta Bharat rice Cheap grains available online here: जैसा कि आप लोगों को पता ही है लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और इसको देखते हुए अब सरकार ने सस्ता अनाज बाजार में उतारा है. जिसके चलते आप लोग आटा, चावल और चने आसानी से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. वहीं यहां पर आटे का दाम अधिकतम 27.50 प्रति किलोग्राम है जबकि चावल 29 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा। आपको बता दे की 9 फरवरी से भारत चावल बिकना भी शुरू हो चुका है जबकि Bharat Atta पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो चुका था.

यहां वैसे तो आपको जानकारी दे कि Bharat Atta केंद्रीय भंडार, NCCF और NAFED के स्टोर्स पर मिल रहा है. सरकार ने पिछले साल ही दिवाली से पहले आम जनता के लिए सस्ते Bharat Atta की सुहिलियत दी थी अब यदि आप लोग भी Atta ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो वह भी संभव हो पाएगा।

यहां ऑनलाइन मिल रहा सस्ता अनाज! मोदी सरकार की हिट स्कीम,रेट काफी कम...
यहां ऑनलाइन मिल रहा सस्ता अनाज! मोदी सरकार की हिट स्कीम,रेट काफी कम…

 

यहां से खरीदे Bharat Atta ऑनलाइन

दरअसल यदि आप लोग ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Jiomart से खरीद सकते हैं जहां पर Bharat Atta को लिस्ट किया गया है और इसके 10 किलोग्राम पैकेट की कीमत में है जो 275 रुपए रखी गई है मतलब तो यही होता है कि यह भाव जो सरकार ने तय किया है वही है उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह Atta स्मार्ट बाजार के माध्यम से आपके घर तक पहुंच जाएगा और दिल्ली की अधिकतम पिन कोड पर इस आटे को दो दिन के अंदर ही डिलीवर भी कर दिया जाता है.

Aashirwad Atta से इतना सस्ता है Bharat Atta

दूसरी तरफ ऑनलाइन स्टोर Blinkit एप्लीकेशन पर आशीर्वाद नाम के ब्रांड का 10 किलोग्राम का आता 408 रुपए में मिल रहा है मतलब तो यह हुआ की ₹40 प्रति किलो के हिसाब से यहां पर आटा मिल रहा है ऐसे में Bharat Atta इससे काफी ज्यादा सस्ता है और अच्छी क्वालिटी वाला भी सरकार के द्वारा इस चीज की गारंटी भी दी जा रही है तो अब सवाल तो यह होता है कि इतना सस्ता कैसे?

आपको बता दें कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार को 2.5 लाख टन गेहूं सिर्फ 21.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मुहैया कराया था. लोगों को सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराने की सरकार की योजना के तहत तीनों एजेंसियों ने गेहूं से आटा बनाकर 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचना शुरू कर दिया है.