Old Monk की बोतल पर किस बुड्ढे की तस्वीर है..?

Old Monk की बोतल पर किस बुड्ढे की तस्वीर है..? शराब पीने वाले लोग बखूबी जानते होंगे कि Old Monk किसे कहा जाता है? दरअसल अगर भारत की बात करें तो ओल्ड मॉम को रम कहा जाता है या फिर ऐसा मान लीजिए की रम को ओल्ड मोंक कहा जाता है. जी हां जब भी कभी भारत में रम पीने की बात होती है तो हर किसी के जहां में बस Old Monk का ही नाम सामने आता है.

इतना ही नहीं अगर Old Monk की बोतल का डिजाइन देख तो वह भी बेहद ही शानदार होता है ऐसे में लोग इसे घर में रखना भी पसंद करते हैं. क्योंकि ओल्ड मोंक रम बेहद ही जबरदस्त चीज है. लेकिन यदि आप लोगों ने इसकी बोतल को देखा है तो इस बोतल पर एक बूढ़े आदमी की तस्वीर भी लगी होती है.

Old Monk
Old Monk

Old Monk पर है इनकी तस्वीर

ऐसे में हर किसी के जहां में यह सवाल तो जरूर खड़ा होता होगा कि आखिरकार बोतल पर लगी हुई तस्वीर में यह बूढ़ा आदमी कौन है? तो हम आपको आज उनके बारे में बताने जा रहे हैं दरअसल तस्वीर में दिखाई दे रहा बूढ़े आदमी का नाम एचजी मीकिन (HG Meekin) है।

Old Monk Company Name 

दरअसल यह बात उसे समय की है जब अंग्रेजों का समय था. एचजी मीकिन (HG Meekin) वही इंसान है जिन्होंने वेद रतन मोहन के साथ मिलकर अंग्रेजों से ही शराब की फैक्ट्री खरीद ली थी. इसलिए इस कंपनी का नाम भी Mohan और Meekin के नाम पर ही Mohan Meekin Limited रखा गया है.