हाल ही में आमिर खान की बेटी की शादी हुई है और उनका रिसेप्शन भी किया गया था वह इस दौरान शाहरुख खान भी दिखाई दिए हैं जिनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही है ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान और शाहरुख खान के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था और दोनों के बीच के मनमुटाव की खबरें भी अक्सर ही मीडिया में काफी चर्चा में रहती थी.
क्योंकि साल 2008 में इवेंट के दौरान की बात है जब शाहरुख खान ने आमिर खान को लेकर एक मजाक किया था जो कि आमिर खान को काफी ज्यादा बुरा लग गया था इस दौरान आमिर खान ने भी एक ऐसा ब्लॉग लिख दिया जिसने विवाद ही खड़ा कर दिया था. अमीन खान ने अपने इस ब्लॉक में लिखा था कि मैं समुंदर सात से 5000 फीट की ऊंचाई पर घाटी के किनारे पेड़ के नीचे बैठा हुआ हूं मम्मी, IRA, जुनैद मेरे साथ है हम अपना फेवरेट बोर्ड गेम खेल रहे हैं.
आमिर खान ने अपने इस BLOG में आगे यहां तक भी लिखा था कि शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं बार-बार बिस्किट खिला रहा हूं मुझे और क्या चाहिए? उसे समय आमिर खान के द्वारा लिखे गए इस BLOG की वजह से चारों तरफ काफी ज्यादा हंगामा मच गया था. वही ऐसे में आमिर खान की यह रिपोर्ट देख कर दो शाहरुख खान के फैंस भी काफी ज्यादा भड़क गए उन्होंने भी आमिर खान को काफी खरी खोटी सुनाई और शाहरुख खान को भी आमिर खान के BLOG पर रिएक्शन देना पड़ गया.
वहीं शाहरुख खान ने भी आमिर खान के इस पोस्ट पर बयान जारी किया और कहा था कि उनके बच्चे मिस्टर परफेरनिस्ट के फैन थे जो उनके BLOG के बाद नहीं रहेंगे. वहीं आमिर खान के साथ विवाद बढ़ जाने के बाद आमिर खान ने सफाई में कहा था कि शाहरुख उनके कुत्ते का नाम है जो कि उनके केयरटेकर ने रखा हुआ था.