जब तीनों खान पर भारी पड़ गए थे Govinda, एक साथ साइन की थी इतनी फिल्में…

Govinda बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने दम पर इस फिल्म इंडस्ट्री में आपका एक अलग मुकाम हासिल किया. अपने शानदार अभिनय और अपने डांसिंग स्किल्स से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. करोड़ो दिल पर राज करने वाले गोविंदा ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की जिनके लिए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर गोविंदा हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टरों में शुमार है जिन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर अपनी किस्मत को लिखा है.

Govinda देते थे बड़े बड़े एक्टर्स को टक्कर

80 से 90 को दशक में अभिनेता अकेले ही बड़े-बड़े एक्टरों को टक्कर देते थे. बॉलीवुड में एक समय ऐसी खबरें भी चलने लगी थीं कि गोविंदा अकेले ही तीनों खानों यानि कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को खा जाएंगें. गोविंदा की पारिवारिक परिस्थितियों की बात करें तो उनके पिता अरुण अहूजा एक जाने माने एक्टर थे, और उनकी मां सिंगर थी.

लेकिन गोविंदा के जन्म से पहले ही उनके माता पिता के बीच दूरियां बढ़ने लगीं थी. नौबत यहां तक आ गई कि उनके पिता ने उन्हें उनके जन्म के बाद गोद में लेने से भी इंनकार कर दिया था. हांलाकि समय के साथ सब कुछ ठीक हो गया. लेकिन उनके पिता को फिल्मों में इतना नुकसान हो गया कि उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा गया. गोविंदा ने 1963 मे कोमर्स से ग्रेजुएट किया, जिसके बाद वो नौकरी की तलाश में जुट गए. एक इंटरव्यू के दौरान वो ठीक से इंग्लिश न बोल पाने के कारण रिजेक्ट तक हो गए थे.

एक साथ साईन की थी 50 फिल्में

गोविंदा को एलविन नाम की विज्ञापन कंपनी में काम करने का मौका भी मिला था. हांलाकि अभिनेता ने 1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की. इसके बाद गोविंदा की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. महज 22 साल की उम्र में ही अभिनेताने 50 से ज्यादा फिल्मों को साइन कर लिया था. अपने शानदार फिल्मी करियर में एक्टर ने 165 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय किया. गोविंदा ने ‘राजा बाबू’, ‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर वन’, ‘दूल्हे राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नं वन’, ‘कुली नं वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Leave a Comment