Nepal में बढ़ रही है मुस्लिम और ईसाईयों की जनसंख्या. हिदुओं की आबादी का ये है हाल..

Nepal में हिन्दू बहुसंख्यक हैं. इस देश में बौद्ध धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्मं है. हाल में ही आई नेपाल की जनगणना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हिन्दुओं की आबादी घटी है. वहीँ मुस्लिम और ईसाईयों की जनसंख्या में मामूली वृद्धि हुई है. आपको बता दें कि नेपाल में हिन्दुओं की काफी धर्मस्थली है. इस देश में पशुपतिनाथ,मुक्तिनाथ मंदिर,मनकामना मंदिर या मनोकामना मंदिर,बुढानीलकंठ मंदिर और स्वयंभू नाथ स्तूप स्थित हैं.  आपको बता दें कि शनिवार को जारी यह रिपोर्ट 2021 की है.

Nepal में घट रही है हिन्दू और बौध धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिन्दुओं की आबादी घटी है वहीँ मुस्लिम और ईसाईयों की आबादी में मामूली अंतर से वृद्धि हुई है. हिन्दुओं की आबादी अभी नेपाल में 2,36,77,744 है. इस देश 23 94 549  लोग हैं जो बौध धर्म को मानते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि  बौध धर्म को मानने वाले लगभग 8.1 % लोग रहते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिन्दू और बौध धर्म की संख्या 0.11 और 0.79 प्रतिशत से घटी है.

आंशिक रूप से बढ़ी है मुस्लिम और इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या  

Nepal में लगभग 14, 83, 060 लोग इस्लमा धर्म को मानते हैं. यह कुल जनसँख्या का लगभग 5.09% होता है. आपको यह भी बता दें कि इस्लाम नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है.  जनसंख्या के अनुसार मुस्लिम किरात और ईसाईयों की जनसंख्या में 0.69 ,0.17 और  0.36% से वृद्धि हुई है. हालाकिं यह मामूली वृद्धि है.

2011 के जनसँख्या वाली रिपोर्ट में ये था आंकड़ा 

अगर हम 2011 के जनसंख्या रिपोर्ट की बात करें तो उस समय Nepal  में हिन्दुओं की आबादी 81.3 % थी. 9% बौध थे.मुस्लिम धर्म को मानने वाले 4.4% थे.किरतों की जनसंख्या लगभग 3.1% थी. उस समय इस मुल्क में ईसाईयों की जनसंख्या 0.1% था.

Leave a Comment