Vodafone-Idea ने की जबरदस्त वापसी, जल्द खत्म होगा Jio-Airtel का दबदबा.!

Vodafone-Idea 5g Services soon: देश के दो बड़े टेलिकॉम नेटवर्क JIO और Airtel है. उसके बाद तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क में Vodafone-Idea का नाम आता है. वोडाफोन आइडिया के नाम से ही आप लोग समझ सकते हैं कि वोडाफोन और आईडिया ने हाथ मिलाया तब यह Vodafone-Idea (Vi) बन गया. लेकिन अब खबर तो ऐसी भी सामने आ रही है कि आने वाले 6 से 7 महीना में Vi देश में 5G सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग (Vodafone-Idea 5G Service) कर रहा है.

जी हां फिलहाल तो कंपनी मुंबई, पुणे, दिल्ली में 5G नेटवर्क का ट्रायल कर रही है. वोडाफोन आइडिया अपनी 3G सेवाओं को बंद करने और उस बैंडविथ का उपयोग अपने 4G कवरेज को बेहतर बनाने की योजना में कार्य कर रही है. Vi के चीफ एग्जीक्यूटिव अक्षय मुंदडा का कहना है कि कंपनी अपने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए vRAN और oRAN जैसी तकनीकों को अपनाने के लिए अपने भागीदारों के साथ कार्य कर रहे हैं उन्होंने आगे यह भी कहा है कि Vi देश का एकमात्र घाटे में चलने वाला टेलीकॉम ऑपरेटर है.

Vodafone-Idea 5g Services soon

Vodafone-Idea 5g Services soon
Vodafone-Idea 5g Services soon

उम्मीद तो ऐसा किया जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया 2024 के अंत तक अपनी 5G सर्विस को शुरू कर देगा वही कंपनी ने भारत के 17 सर्कल में 5G स्पेक्ट्रम आवंटन हासिल भी कर लिया है. जिनमे आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

वही यहां आपको बता दे कि मुंबई और पुणे में कुछ उपयोगकर्ता पहले से ही वोडाफोन आइडिया के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पा रहे हैं जो वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए अच्छा संकेत भी माना जा रहा है.

Vi दे रहा बेहतरीन प्लान्स

हालांकि वोडाफोन आइडिया, जिओ और एयरटेल कंपनी से 5G के मामले में (Vodafone-Idea 5g Services soon) काफी पीछे है लेकिन इन सब के बावजूद भी वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को जबरदस्त प्लान दे रहा है. जानकारी तो ऐसी आ रही है कि हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिजनी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए वार्षिक प्लान भी लॉन्च किए गए हैं जो जियो और एयरटेल के प्लान से काफी सस्ते हैं.