Vande Bharat Ko Bilaspur-Nagpur Marg se Kiya Band: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत कई शहरों के बीच इस समय चल रही है यह एक शानदार ट्रेन बताई जाती है और इस समय देश के प्रमुख 16 मार्ग के बीच यह ट्रेन चल रही है वहीं कई मामलों में बुलेट ट्रेन को भी यह ट्रेन टक्कर देती हुई नजर आती है लेकिन इस बीच खबर भी सामने आ रही है कि एक प्रमुख मार्ग पर इस ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Vande Bharat Ko Bilaspur-Nagpur Marg se Kiya Band
दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि किराया अधिक होने की वजह से और यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इस मार्ग से ट्रेन को बंद कर दिया गया है यह मार्ग कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर और महाराष्ट्र के प्रमुख नगर नागपुर का मार्ग है इन दोनों शहरों के बीच 11 दिसंबर 2022 से वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही थी.
गौरतलब है कि बिलासपुर और नागपुर दोनों ही शहर कारोबार की दृष्टि से बेहद अहम शहर माने जाते हैं और इन दोनों शहरों के बीच बड़ी संख्या में लोग रोजाना सफर करना पसंद करते हैं वही वंदे भारत सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बिलासपुर से नागपुर की तरफ चलती है और वापसी में 2 बजकर 05 मिनट पर नागपुर से बिलासपुर के लिए चलती है यह करीब 5 घंटे 30 मिनट का समय लेते हैं अपनी पूरी यात्रा करने के लिए.
वही वंदे भारत ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास करके लाया 2045 रखा गया था और चेयर कर का किराया 1075 रखा गया है अब ऐसे में पिछले समय से रिपोर्ट सामने आ रही है की सीट के खाली रहने की वजह से इस मार्ग से ट्रेन को बंद कर दिया गया इस बारे में टाइम्स आफ इंडिया पर रिपोर्ट भी छुपी हुई है जिस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन में 50% सीट खाली रह जाती है. ऐसे में किराया अधिक होने की वजह से यह सब हो रहा है इस ट्रेन को हटाकर बीते रविवार में इसकी जगह पर तेजस एक्सप्रेस को चलाया गया है.