Renualt Duster: सबका डस्ट उड़ाने आ गया Duster! जबरदस्त लुक के साथ शानदार फीचर्स.!

Renault Duster एक बार फिर से नए अवतार में पेश होने के लिए तैयार है खबर तो ऐसी सामने आ रही है जल्द ही यह गाड़ी भारतीय बाजार में पेश कर दी जाएगी फिलहाल तो इस गाड़ी को ओवरसीज मार्केट में उतरने की तैयारी है और इसकी कुछ ऑफिशियल तस्वीर भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें इस Renault Duster SUV की झलक देखी जा रही है जो की बिल्कुल ही बदली हुई नजर आई है ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक एक बार फिर से बाजार में यह गाड़ी धमाल मचा सकती है.

Renault Duster का कैसा डिजाइन?

सामने आई तस्वीरों के माध्यम से अगर देखा जाए तो यह गाड़ी लुक और डिजाइन के मामले में काफी हद तक डेसिया डस्टर की तरह ही दिखाई दे रही है जो पिछले साल नवंबर के महीने में पेश किया गया था. तस्वीरों को देखकर तो मालूम चलता है कि इस एसयूवी में पतले हैंडलैंप के साथ ऊंचे स्टांस, बड़े पहिए और डबल स्टेप ग्रिल दिए हुए हैं. वही डायमेंशन के मामले में भी कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमसः चौड़ाई और लम्बाई 4343 मिमी और 2657 मिमी है. ऐसे में जाहिर होता है कि इस गाड़ी के अंदर केबिन स्पेस भी काफी देखने को मिलेगा। हालांकि पीछे की तरफ से इस एसयूवी में ट्रायंगल टेल लैंप और एक मोटा बूट डोर देखने को मिला है.

इस गाड़ी के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे और ब्लैक केबिन और स्टैक्ड सेंटर कंसोल जैसी चीजें थीं। इसमें 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। हालांकि अभी तक इसके इंटीरियर को लेकर ज्यादा तस्वीर तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि इस गाड़ी के बेस मॉडल में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Renualt Duster का इंजन और दमदार परफॉर्मेंस

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस गाड़ी में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो इस गाड़ी में 100 Bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है इन सब के अलावा अन्य पावर ट्रेन विकल्प भी मिलने की उम्मीद है. बताया तो ऐसा जा रहा है कि इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस इस गाड़ी को पेश किया जाएगा जो 48 वोल्ट स्टार्टटर जनरेटर के साथ आएगा। इन सबके अलावा टॉप वैरियंट में 140 Bhp की क्षमता का 1.6 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है.

कब आएगी Renualt Duster?

हालांकि अभी तक इस दमदार गाड़ी को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इसका प्रोडक्शन चेन्नई में स्थित निशान-रेनो के प्लांट में होने वाला है और अगले साल तक बाजार में इस गाड़ी को उतारे जाने की संभावना है.