Urfi Javed Video: जब कभी भी दुनिया में सबसे अलग फैशन स्टाइल की बात की जाती है तो लोगों के जहां में सबसे पहला नाम ऊर्फी जावेद का ही आता है. ऊर्फी जावेद काफी कम समय में बेहद ही ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और हमेशा ही अपनी अतरंगी पोशाक की वजह से चर्चा में बनी रहती है.
एक बार फिर से ऊर्फी जावेद काफी चर्चा में आ गई है दरअसल हाल ही में पेपराजी ने ऊर्फी जावेद के नए लुक को स्पॉट किया जो की काफी अलग है जिसके बाद वह एक बार फिर से ट्रोल हो रही है.
अभिनेत्री को देखा ही गया है कि वह हमेशा ही कुछ ना कुछ नया करते ही रहती है जिसके चलते तो कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ जाता है. वहीं राम मंदिर वहां प्रतिष्ठा के मौके पर भी अभिनेत्री ने हवन रखा था. जिसके चलते फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह भी बन गई थी. लेकिन एक बार फिर से अभिनेत्री ने अपना अतरंगी अंदाज दिखा दिया है.
Urfi javed video
हालांकि अभिनेत्री ऊर्फी जावेद आज किसी पहचान की तो मोहताज नहीं है लेकिन बता दे कि वह टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी काफी बेहतरीन काम कर चुकी है लेकिन इन दोनों तो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई है.
- तो क्या सनी लियोनी UP पुलिस में हो रही भर्ती.? एडमिट कार्ड हुआ वायरल..
- Wanted गर्ल आयशा टाकिया को पहचानना हुआ मुश्किल.! लोग हो गए हैरान..
- Scorpio गाड़ी के दीवानों के लिए खुशखबरी अब मात्र 9 लाख में ले आये चमचमाती Mahindra Scorpio S9, जाने कैसे।
- अब बाइक चोरी होने से बचाएगा ये छोटा-सा यंत्र कीमत भी है बहुत ही कम
- छोटी फोगाट का हुआ निधन पसरा पूरे देश मे मातम।
हाल ही में उन्हें एक ऐसी ही अतरंगी ड्रेस में एक बार फिर से देखा गया है जिसमें अभिनेत्री काफी क्यूट भी लग रही थी. ऊर्फी जावेद का यह वीडियो फिल्मी ज्ञान के आधिकारिक इंस्टाग्राम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
Urfi Javed Video
इस वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वह बेहद ही प्यारी लग रही है और उन्होंने ग्रीन फ्लावर प्रिंट की एक ड्रेस भी पहनी हुई है इसी के साथ उन्होंने टोपी भी लगाई हुई है लेकिन उनकी टोपी के ऊपर दो सींग भी नजर आ रहे हैं. अब उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसे में जब पैपराजी ऊर्फी जावेद से सवाल करते हैं कि यह सींग लगाकर किसको मारना है तो इस पर अभिनेत्री जवाब भी देती है और कहती है कि आजकल बहुत सींग निकल रहे हैं बस मेरे भी निकल आए. वही उनसे एक और सवाल किया जाता है कि यह कैसे निकले हैं तो इस पर अभिनति जवाब देते हुए कहती है कि बहुत घमंड आ गया है तुम लोगों की वजह से. इसी के बाद ऊर्फी जावेद ने जय श्री राम भी कहा है.