Viral Video: जब सुनसान सड़क पर टहलने निकला बाघ, सामने आए दो बाइक सवार और फिर..

Date:

Viral Video: इंसानी बस्तियों का दायरा लगातार बढ़ने के साथ ही जंगलों का दायरा सिमटता जा रहा है, जिसके चलते कई बार जंगली जानवरों का इंसानों से आमना-सामना होते देखा जाता है. यूं तो अगर कोई कार या फिर बाइक पर सवार होकर जंगल के बीच से होकर सफ़र कर रहा है, तो उन्हें दोगुना चौकन्ना होने की जरूरत है, क्योंकि कभी भी किसी भी जंगली जानवर से सामना हो सकता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

Viral Video देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर अचानक एक बाघ आ जाता है, इस दौरान वहां एक कार सवारों के साथ-साथ बाइक सवार दो लोग बाघ के एक दम सामने आ जाते हैं, जिसे देखकर बाइक सवारों की डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाघ टहलते हुए सड़क के बीचोबीच पहुंच जाता है, तभी सामने से एक बाइक सवार उसके नजदीक पहुंचने ही वाला होता है कि, उसकी नजर बाघ पर पड़ जाती है. गनीमत रही कि, बाइक सवार ने वक्त रहते ब्रेक लगा लिए और तत्काल बाइक को पीछे ले लिया, वरना वह अपनी जान से हाथ धो बैठते. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की डर के मारे हालत खराब हो रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसे अब तक 134.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related