This share of TATA made people from roadmen to millionaires. Profit increased by 133%: शुक्रवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं ऐसे में पता चल रहा है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड को दिसंबर तिमाही में लगभग 133 प्रतिशत का प्रॉफिट हुआ है और यह अब बढ़कर 7100 करोड रुपए हो गया है. वहीं टाटा मोटर्स लिमिटेड में 1 साल पहले की अवधि में 3043 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था ऐसे में कंपनी ने बयान में यहां तक भी कहा था कि चालू विद वर्ष की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 25% तक बढ़कर 110600 करोड़ हो गया.
टाटा मोटर्स की तरफ से बयान दिया गया जिसमें कहा गया है कि ‘हम सभी तीन ऑटो व्यवसायों पर सकारात्मक बने हुए हैं। हमें उम्मीद है कि नए लॉन्च और जेएलआर में सप्लाई में सुधार के कारण Q4 (मार्च तिमाही) में प्रदर्शन में और सुधार होगा। हमने दिसंबर तिमाही में 9,500 करोड़ रुपये की शुद्ध ऋण कटौती हासिल की है और हम कर्ज मुक्ति की अपनी योजनाओं को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं।’
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ग्रुप के वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने भी बयान दिया है जिसमें उनका कहना है कि यह देखना संतोषजनक है कि हमारे व्यवसाय अपनी अलग-अलग रणनीतियों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और तिमाही के लिए मजबूत परिणाम दे रहे हैं, जिससे यह लगातार छह तिमाहियों में डिलीवरी कर रहा है। पीबी बालाजी ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य साल को मजबूत स्थिति में समाप्त करना है और आने वाली तिमाहियों में अपने प्रदर्शन को बनाए रखने के प्रति आश्वस्त रहना है.
जानिए TATA कंपनी के शेयर के हाल
आज की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेर 882.80 रुपए पर बंद हुए हैं वहीं महीने भर में यह शेयर 13% और इस साल 11% तक चढ़ा है. वहीं पिछले 6 महीने की बात करें तो टाटा मोटर के शेयर 43% तक अधिक हुए हैं ऐसे में साल भर में यह शेयर तकरीबन 100% तक चढ़ा है बीते 5 साल में टाटा मोटर्स के शेयर में 480% तक का इजाफा देखा गया है इसका 52 हफ्तों का हाई प्राइस 900.90 रुपए रहा है और लो प्राइस 400.40 रुपए रहा है. वही बता दे की टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2,92,011.80 करोड़ है.