Maruti ने कर दिया कमाल! Brezza का धांशू लुक और नए फीचर को देख लोग हुए हैरान..

Maruti CBG Brezza: देश की राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 चल रहा है जिसमें कई नए मॉडल मारुति सुजुकी ने पेश किए हैं वही कंपनी ने इसमें नई वेगनर भी पेश की जो फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली है इन सबके अलावा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर eVX को भी पेश किया है. मारुति सुजुकी की अन्य कारों में इसकी लोकप्रिय सब-फोर-मीटर Maruti CBG Brezza वेरिएंट भी शामिल है। Maruti CBG Brezza को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। आइये इसकी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Maruti CBG Brezza का इंजन

मारुति सुजुकी ने सीबीजी ब्रेज़ा का अनावरण किया है। मारुति ब्रेज़ा सीबीजी में कंप्रेस्ड बायोमीथेन गैस पर चलने वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C पेट्रोल इंजन है, जो 102bhp पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सीएनजी या सीबीजी फॉर्म में यह आउटपुट 87bhp और 121Nm टॉर्क तक कम हो जाता है। इसमें एकमात्र ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल विकल्प है। वेरिएंट ऑप्शन में यह LXi, VXi और ZXi वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Maruti CBG Brezza
Maruti CBG Brezza

Maruti CBG Brezza का डिजाइन

नई मारुति ब्रेजा के डिजाइन की बात करें तो इसके चारों तरफ कुछ सीबीजी स्टिकर्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, ब्रेज़ा सीबीजी ने मानक संस्करण के समान बाहरी डिजाइन और सुविधाओं को बरकरार रखा है। 16 इंच के अलॉय व्हील पर चलने वाली इस कार की क्षमता पेट्रोल के लिए 48 लीटर और सीएनजी/सीबीजी 55 लीटर है।

Maruti CBG Brezza कब होगी लॉन्च?

Maruti CBG Brezza की लॉन्च करने की बात की जाए तो मारुति कंपनी ने अभी तक गाड़ी को लॉन्च करने या फिर उत्पादन समय सीमा का कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद तो ऐसी जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में मारुति की यह दमदार Maruti CBG Brezza लॉन्च हो जाएगी।