‘बच्चे पैदा करो’ और ले जाओ 62 लाख रुपये! ये कंपनी दे रही ये ऑफर..

The Booyoung Group Offer: इस दुनिया में न जाने कब क्या ऑफर आ जाए किसी को नहीं मालूम एक ऐसा ही ऑफर अब सामने आ रहा है जिसको जानने के बाद हर कोई हैरानी में रह गया है दरअसल इन दोनों The Booyoung Group काफी चर्चा में है. यह कंपनी एक दक्षिण कोरिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी है और यह अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर इनाम दे रही है.

The Booyoung Group Offer

जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि यह कंपनी अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर इनाम दे रही है और दिलचस्प बात तो यह भी है कि यह इनाम कोई एक बार का ऑफर नहीं है बल्कि हर एक बच्चे के जन्म पर कंपनी 62 लाख रुपए का इनाम अपने कर्मचारियों को दे रही है इस इंसेंटिव के बारे में जानकार लोग भी काफी हैरान हैं लेकिन कंपनी का कहना है कि वह इससे जनसंख्या को बढ़ावा देना चाहती है.

इस कंपनी ने बताया है कि कंपनी में जिस भी कर्मचारी के घर पर बच्चा पैदा होता है उसे 100 मिलियन कोरियन वान यानी कि लगभग 62 लाख रुपए दिए जाते हैं इसके लिए कंपनी ने अलग से बजट बनाया हुआ है जो लगभग 43 करोड रुपए का बजट है. अभी तक कंपनी साल 2021 से अपने कंपनी के कर्मचारियों के 70 बच्चों के जन्म पर पैसे भी दे चुकी हैं यह फायदा महिला और पुरुष दोनों ही कर्मचारियों को दिया जा रहा है.

The Booyoung Group Offer News

इस पूरे मामले को लेकर The Booyoung Group कंपनी के अध्यक्ष ली जुंग क्युन का कहना है कि आर्थिक मदद से कर्मचारियों को बच्चे पानी में मदद मिलती हैं और वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे। दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि इस फैसले का मकसद दक्षिण कोरिया में घट रही जन्म दर को बढ़ाना है और दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर वाले साउथ कोरिया में जन्म दर 0.78 है जो स्टैटिसटिक्स कोरिया के मुताबिक और भी ज्यादा घट सकता है.

इसी को लेकर कंपनी की तरफ से यह योजना के माध्यम से लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को किराए के घर और 1.8 करोड़ में से एक चुनने की सुविधा भी मिल रही है वहीं कंपनी इन सब के लिए 270000 घर बन चुकी है.