गन्ने के रस से चलेगी ये Toyota की शानदार Innova कार! नितिन गडकरी ने खुद कही ये बात!

Toyota Innova MPV पर नितिन गडकरी: भारतीय ऑटो बाजार में टोयोटा कंपनी का काफी बड़ा नाम है और अब इस कंपनी को लेकर एक और खबर सामने आ रखी है. दरअसल बताया तो ऐसा जा रहा है कि 29 अगस्त 2023 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एथेनॉल फ्यूल से चलने वाली Toyota Innova MPV को पेश करने की बात कही थी. और अब इस खबर की पुष्टि खुद नितिन गडकरी के द्वारा ही कर दी गई है उन्होंने अब एक आयोजन में इस पूरे मामले को लेकर बताया है कि 29 अगस्त को मैं हंड्रेड प्रतिशत एथेनॉल फ्यूल पर लोकप्रिय टोयोटा इनोवा कार लॉन्च करने जा रहा हूं.

Toyota Innova MPV पर नितिन गडकरी

सामने आ रही जानकारी के अनुसार टोयोटा इनोवा को 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने के लिए विशेष रूप से बदल दिया गया है यह मुख्य धारा गाड़ी निर्माता से व्यक्ति ईंधन आधारित पैसेंजर करो और इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के केंद्रीय मंत्री के अनुरोध के अनुरूप है. यहां को बता दे कि पिछले साल ही उन्होंने भारत में टोयोटा मिराई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया था ऐसे में वित्त वर्ष 2024 से 25 में हमें पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में काफी गतिविधियां भी देखने को मिलेगी।

गन्ने के रस से चलेगी ये Toyota की शानदार Innova कार
गन्ने के रस से चलेगी ये Toyota की शानदार Innova कार

अपनी बात को रखते हुए नितिन गडकरी का कहना है कि साल 2004 में गैसोलीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद से उनकी जैव ईंधन में काफी रुचि विकसित हुई है और गहराई से इस जयवर्धन को जानने के लिए उन्होंने ब्राजील का द्वारा भी किया था आगे नितिन गडकरी बताते हैं कि जैव ईंधन में उल्लेखनीय परिणाम देने और पेट्रोलियम आया से जुड़े हुए विदेशी मुद्रा व्यय को काफी कम करने की क्षमता है.

इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री आगे यहां तक कहते हैं कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राओं को भी बचा सकता है आत्मनिर्भर उद्योग के लिए नितिन गडकरी तेल आयात को बेअसर करना चाह रहे हैं जो कि फिलहाल 16 लाख करोड रुपए है.