Pakistani कलाकारों का समर्थन करना Salman khan को पड़ गया था भारी, नाना ने दिया था करारा जबाब..

भारत में पाकिस्तान के कलाकारों के काम करने को देखकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है अब इस पर बॉलीवुड की और अभिनेता ने जवाब दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी वाले अभिनेता नाना पाटेकर के बारे में. दर्शन हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों पर फिल्मी इंडस्ट्री में लगाए गए प्रतिबंध पर अब नाना पाटेकर से जब सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सामने आया.

नाना पाटेकर ने अपने जवाब में कहा है कि मेरे लिए पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में आते हैं सबसे पहले मेरा देश है देश के अलावा मैं किसी को भी नहीं जानता और ना ही जाना चाहूंगा कलाकार देश के सामने खटमल की तरह होते हैं.

इतना ही नहीं, बल्कि इशारों ही इशारों में नाना पाटेकर ने तो सलमान खान के ऊपर भी तंज कस दिया। दरअसल सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बयान बाजी की थी जिसमें उनका कहना था कि वह कोई आतंकी नहीं है वह देश में तभी आते हैं जब सरकार उनका वीजा देता है.

वहीं देश की सुरक्षा के लिए खड़े जवानों को देश का असली हीरो बताते हुए नाना पाटेकर का कहना था कि हम अभिनेता मामूली से लोग हैं जवानों से बड़ा कोई और हीरो हो ही नहीं सकता, हम जो बोलते हैं उसे पर ध्यान मत दीजिए देश की जवानों के आगे कलाकारों की कोई भी औकात नहीं है इसलिए इतनी अहमियत देने की आवश्यकता नहीं है.