Sports: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को तगड़ा झटका..

Sports: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को तगड़ा झटका..: हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत हासिल हुई. वहीं पहलवान अनीता श्योराण को इस चुनाव में हार मिली थी इसके बाद से ही महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास तक ले लिया और अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है.

जी हां खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि सरकार ने कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है वहीं खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह के द्वारा लिए गए सभी फसलों पर भी रोक लगा दी है इसके साथ ही अगले आदेश तक सभी गतिविधियां बंद रहेगी यानी कि सरकार ने सभी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है.

वही खेल मंत्रालय के इस बड़े एक्शन पर बजरंग पुनिया का भी कहना है कि मुझे अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है अगर यह फैसला भी लिया गया है तो बिल्कुल ठीक ही लिया गया है जो हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है ऐसे लोगों का सभी फेडरेशन से सफाया होना चाहिए।

वही हाल ही में कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की भी घोषणा की थी यह टूर्नामेंट 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुरू होने वाला था और इसको लेकर रेसलिंग छोड़ चुकी साक्षी मलिक ने भी सवाल खड़े किए थे उनके यहां तक कहना था कि मैं कुश्ती छोड़ दी है पर कल राशि ही परेशान हूं वह जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही है कि दीदी 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने वाले हैं और वह नया कुश्ती फेडरेशन ने नंदनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया।

अपनी पोस्ट में साक्षी मलिक का यहां तक कहना था कि गोंडा बृजभूषण का ही इलाका है अब आप समझ लीजिए कि जूनियर महिला पहलवान कि माहौल में कुश्ती लड़ने के लिए वहां पर जा रही है क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं और पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं मिली समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं?

Leave a Comment