इन तीन बड़े दिग्गज के बच्चे कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू: भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो अभी तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में आ चुके हैं और उन्होंने अपने ही बलबूते टीम इंडिया को कई मुकाबले और ट्रॉफी भी जीतू आई है उन्हें दिग्गजों की तरह उनके बच्चे भी उनकी राह पर चल पड़े हैं और अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम का दरवाजा खटखटाते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देख खुद की सिलेक्ट अजीत आगरकर ज्यादा जानकारी नहीं सकते और जल्द ही इनको मौका भी दे सकते हैं तो लिए जान लेते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम में जल्द मौका मिल सकता है.
इन तीन बड़े दिग्गज के बच्चे कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू
दरअसल जिन-जिन खिलाड़ियों हम लोग बात कर रहे हैं उनमें क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया की मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ एवं पूर्व सलामी और इस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है उनके बच्चे अब अपने पिता की तरह ही अपना नाम रोशन करना चाहते हैं और जल्द ही टीम इंडिया की ओर से अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का उन लोगों को मौका भी मिल सकता है.
इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं जिस वजह से जल्द ही टीम इंडिया की ओर से उन्हें मौका मिल सकता है हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा उन्हें लगातार नजअंदाज भी किया गया है ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को कुछ ऐसा करना होगा कि हाल ही में उन्हें मैनेजमेंट के द्वारा टीम में शामिल कर लिया जाए.
टीम इंडिया के वर्तमान में हेड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समिति द्रविड़ भी अपना नाम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर चुके हैं जो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं हालांकि इसके लिए अभी उन्हें काफी मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि कई मौके पर वह कुछ खास कमाल कर पाने में असमर्थ नजर आए हैं लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद उनके आसार काफी ज्यादा बने हुए हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग जो कि अभी मात्र केवल 16 साल के हैं लेकिन अभी से ही वह अपने पिता की तरह ही आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस तरीके से उनका प्रदर्शन रहा है उसको देखकर सभी एक्सपर्ट्स का तो यही मानना है कि जल्द ही टीम इंडिया की अंदर-19 टीम मौका मिल जाएगा और उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री मिलना काफी आसान हो जाएगा।
Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s truly informative.
I am gonna watch out for brussels. I will appreciate
if you continue this in future. A lot of people will be benefited from your writing.
Cheers! Lista escape roomów
Hi! I’m at work browsing your blog from my new iphone
4! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all
your posts! Carry on the superb work!
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!
Travel guide