देखें कैसे लिट्टी चोखा,और दूध बेचने वाला बन गया सुपर स्टार..: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी दुनिया में काफी बड़ा नाम है वही भोजपुरी जगत में उनकी की गिनती बड़े सुपरस्टार में की जाती है उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम भी किया है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पैसों की उन्हें काफी कमी थी. दरअसल ऐसा बताया जाता है कि खेसारी लाल यादव कभी एक्टिंग में कदम रखने से पहले लिट्टी चोखा बेचा करते थे इसका खुलासा खुद खेसारी लाल यादव ने ही कपिल शर्मा के शो पर किया था.
आज भले ही खेसारी लाल भोजपुरी दुनिया के बड़े सितारे हैं लेकिन जिंदगी में उन्होंने काफी परेशानियां अच्छी है आज के दौर में उनकी गिनती महंगे सितारों में की जाती है वहीं कपिल शर्मा के शो पर उन्होंने यहां तक खुलासा किया था कि तभी वह बचपन में लिखी चोखा बेचा करते थे और इस बात का जिक्र उन्होंने उसे समय किया जब कपिल शर्मा ने शो के दौरान उनसे सवाल किया कि क्या वह लेती चोखा बेचते थे? कपिल शर्मा की इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने हामी भर ली और फिर बताया कि उसे भी पहले वह दूध बेचने का काम भी किया करते थे.
खेसारी लाल यादव इस दौरान बताते हैं कि जब वह छोटे थे उसे समय भैंस का दूध बेचा करते थे इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसी भी बात बताइए जिसको सुनकर ही हर कोई हैरानी में रह गया उन्होंने बताया कि दूध में वह दो पाव पानी मिलाया करते थे. क्योंकि वह दूध के पैसे में से ₹10 चुराया करते थे वहीं कपिल शर्मा ने जब उनसे पूछा कि वह पानी वाली दूध बेचा करते थे तो उन्होंने उसे समय कहा कि उनके लिए ₹10 की कीमत बेहद ज्यादा थी ₹10 का नोट लेकर वह भादो के मेले में जलेबी खाने के लिए जाया करते थे.