मुन्ना भाई MBBS-3 के लिए हो जाइए तैयार,इस बार America से रहेगा कनेक्शन.! राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के दमदार निर्देशक माने जाते हैं वहीं उनकी हाल ही की फिल्म डंकी को लेकर इन दिनों वह काफी चर्चा में आए हुए हैं इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी भी दिखाई दी इन सबके अलावा फिल्म में विकी कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर जैसे दमदार किरदार भी दिखाई दिए हैं.
120 करोड़ के बजट में बनी डंकी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है वहीं इस फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस तो नहीं मिला लेकिन इन सब के बावजूद भी फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है परंतु इस बीच राजकुमार हिरानी का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के तीसरे भाग को लेकर हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब निर्देशक से पूछा गया कि कब वह मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा भाग लेकर आ रहे हैं जिसमें मुन्ना भाई चले अमेरिका? जिसमें वह इंग्लिश सीखने हैं कब आ रही हैं?
कब आएगा मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा भाग?
#WATCH | Movie director Rajkumar Hirani says, "Both the Munna Bhai MBBS films were made so good, I have 5 half-written scripts with me but till I can match the script (of new movie) to those two movies, I won't make it…I have a lot of interest in making another Munna Bhai MBBS… pic.twitter.com/FDBmu4GCXv
— ANI (@ANI) December 29, 2023
इसी को लेकर राजकुमार हिरानी का भी कहना है कि वह एकदम अलग ही कहानी है जिसमें मुन्ना और सर्किट अंग्रेजी सीखने हैं क्योंकि उनको अमेरिका के राष्ट्रपति को पड़कर भारत लेकर आना चाहते हैं फिर माय नेम इस खान आ गई. साथ ही राजकुमार हिरानी ने यहां तक भी बताया कि मुन्ना भाई चले अमेरिका एक अलग लेवल की स्टोरी है और डंकी फिल्म एक अलग स्टोरी है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस की दोनों फिल्म बेहद अच्छी बनी थी.
निर्देशक आगे कहते हैं कि मेरे पास पांच आधी अधूरी स्क्रिप्ट है लेकिन जब तक मैं उन दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट को एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट से मैच नहीं कर लेता तब तक मैं इस फिल्म को नहीं बनाऊंगा मुझे एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म बनाने में बेहद रूचि है लेकिन यह भी बिल्कुल भी निश्चित नहीं है कि कब तक बनेगी लेकिन बनेगी जरूर।