जो माइलेज के डर से Royal Enfield नही खरीदते थे! उनके लिए गुड न्यूज, अब फ्लैक्स फ्यूल से चलेगी बुलेट..!

Royal Enfield Classic 350: लोगों के दिलों पर राज करने वाले रॉयल एनफील्ड 1 फरवरी 2024 को फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली अपनी नई गाड़ी पेश की है. दरअसल मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 जिसे दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा था उसमें रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 फ्लेक्स फ्यूल से पर्दा उठा दिया है. इसी के चलते Royal Enfield Classic 350 ग्रीन और रेड कलर में आ रही है. यह रंग इस नई गाड़ी के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर देखे जा सकते हैं. आईए जानते हैं Royal Enfield Classic 350 के बारे में-

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के दमदार फीचर्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की फीचर लिस्ट में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट आदि शामिल हैं। बाजार में इसका मुकाबला VS Ronin 225, Benelli Imperiale, Jawa Perak, Yezdi Scrambler and Yezdi Roadster से है।

Royal Enfield Classic 350 का इंजन

इस क्रूजर बाइक में 350 cc सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन है, जिसका पावर आउटपुट 20.2 PS और 27 Nm है। इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स है। इसका कर्ब वेट 195 किलोग्राम है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का प्रमाणित माइलेज 36.2 किमी प्रति लीटर है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत भारत में एक्स-शोरूम 1.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.21 लाख रुपये तक जाती है। यह सिंगल चैनल ABS और डुअल चैनल ABS वेरिएंट में आता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक चलेगी फ्लेक्स फ्यूल पर

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दम को देखते हुए ग्रीन एनर्जी के साथ गैस और एथेनॉल के इस्तेमाल से चलने वाले वाहन बाजार में उतारे जा रहे हैं और इन्हीं ईंधन को फ्लेक्स फ्यूल कहा जाता है दरअसल जो ईंधन पेट्रोल और एथेनॉल के मिश्रण से बनाया जाता है उसे फ्लेक्स फ्यूल कहा जाता है और इसी फ्लेक्स फ्यूल पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दौड़ने वाली है.