Paytm Wallet: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम पर बड़ा एक्शन लिया है और उसके बाद से ही पेटीएम कंपनी पर संकट छा गया है ऐसे में अब यूजर्स में अभी काफी ज्यादा कन्फ्यूजन दिखाई दे रहा है. यदि आप लोगों का भी पेटीएम वॉलेट पेटीएम बैंक अकाउंट से लिंक है तो अब आप बहुत सारे कार्य बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे।
पेटीएम से नहीं कर पाएंगे यह काम
आरबीआई के एक्शन के बाद अब आपके वॉलेट में कोई भी टॉप अप नहीं होगा और ना ही इसे आप फास्ट ट्रैक का रिचार्ज कर पाएंगे इसलिए दूसरे ऑप्शन पर शिफ्ट हो जाना ही एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा। इतना ही नहीं बल्कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, ट्रेन और फ्लाइट टिकट की बुकिंग और दिल्ली मेट्रो कार्ड के रिचार्ज भी अब आप पेटीएम से नहीं कर पाएंगे।
साथ ही इंश्योरेंस सर्विस म्युचुअल फंड और पेटीएम मॉल से शॉपिंग तक की सर्विस का इस्तेमाल ग्राहक अब नहीं कर सकता। हालांकि यूजर्स आगे भी पेटीएम एप और अपि का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन दूसरा बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा। यदि आप इन तमाम सर्विसों का इस्तेमाल पेटीएम बैंक से लिंक वॉलेट के माध्यम से करते हैं तो अब अपना बैंक आपको बदलना पड़ेगा।
Paytm Wallet 29 फरवरी के बाद बंद?
29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट या वॉलेट में आप लोग पैसे बिल्कुल भी नहीं डाल पाएंगे ऐसे में आपका वॉलेट काम ही नहीं करेगा। 29 फरवरी के बाद पेटीएम वॉलेट में केवल पैसे निकाले जा सकते हैं इसलिए आप लोग जल्द ही अपने वॉलेट बैलेंस को अकाउंट में ट्रांसफर कर ले.