Paytm App चलाने वालों के लिए खुशखबरी, नहीं होगी 29 फरवरी से सर्विस बंद, RBI ने कर दिया स्पष्ट …

Paytm Payment Bank Ban not Paytm App: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि आरबीआई ने बीते 31 जनवरी को एक बड़ा फैसला लिया था जिसके तहत रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ एक्शन लिया और उसके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया. RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टटैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या Top-up स्वीकार नहीं करने का भी आदेश दिया।

29 फरवरी के बाद Paytm हो जाएगा बंद?

RBI के फैसले के बाद पेटीएम के बैंक अकाउंट का जो भी लोग इस्तेमाल कर रहे थे उनके लिए समस्या बढ़ गई. फिलहाल तो लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं कई लोग को Paytm Payment Bank और Paytm App को एक ही समझ रहे हैं.

Paytm Payment Bank Ban not Paytm App
Paytm Payment Bank Ban not Paytm App

वहीं कुछ लोगों को इस बात को लेकर भी कंफ्यूजन है कि RBI के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाने के चलते क्या 29 फरवरी के बाद Paytm App भी बंद हो जाएगा. लेकिन अभी इसको लेकर आरबीआई ने स्पष्ट जवाब भी दिया है.

RBI की तरफ से आया बयान | Paytm Payment Bank Ban not Paytm App

आरबीआई ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि 29 फरवरी के बाद Paytm App बंद नहीं हो रही है. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा है कि नियम के अनुसार कार्यवाही पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ हुई है और पेटीएम App इस से कोई प्रभावित नहीं होगा।

RBI के गवर्नर का बड़ा बयान! Paytm को RBI ने दे दी बड़ी राहत.!

दरअसल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद इस बात का खुलासा किया और बताया कि एक स्पष्टीकरण देना चाहता हूं कि यह विशेष कार्यवाही पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ हुई है और इससे पेटीएम एप के साथ ना जोड़ा जाए. Paytm App के ऊपर कोई भी कार्यवाही का प्रभाव नहीं होने वाला है.