RBI Governor Statement on Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से लगातार लोगों के मन में सवाल भी खड़ा हो रहा है कि अब जाकर पेटीएम का आखिरकार क्या होने वाला है क्या 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक पूरी तरीके से बंद हो जाएगा। खैर आज आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति का भी ऐलान कर दिया है तो पेटीएम को लेकर भी कई बड़ी बातें आरबीआई के द्वारा कही गई है.
मौद्रिक नीति की घोषणा करते समय आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास का कहना है कि रेगुलेशन के दायरे में आने वाली कंपनियों से रेगुलेशन की गंभीरता और तौर तरीके के सही पालन करने की उम्मीद है जताई जाती है उन्हें ग्राहकों के हितों का संरक्षण भी करना चाहिए। हालांकि उसे समय उन्होंने पेटीएम का बिल्कुल भी नाम नहीं लिया उनकी इस नसीहत को केवल पेटीएम ही नहीं बल्कि अन्य फिनटेक कंपनियों के संदर्भ में भी देखा जा रहा है.
Paytm को लेकर RBI गवर्नर ने कहीं यह बातें
मौद्रिक नीति की घोषणा करने के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए आगे गवर्नर ने पेटीएम से जुड़े हुए कई सवालों के भी जवाब दिए हैं. वहीं पेटीएम को सुधार करने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया लेकिन बार-बार नियमों का पालन नहीं किया गया जिसके चलते उसके ऊपर कार्यवाही की गई है. आरबीआई गवर्नर ने बातचीत में यह भी कहा कि पेटीएम का बिना नाम लिए ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि सही नियमों का पालन किया जाता तो केंद्रीय बैंक किसी भी रेगुलेटेड कंपनी के खिलाफ कार्यवाही क्यों करता?
आगे अपनी बात को जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक का मामला इंडिविजुअल है और इस मामले में पेमेंट्स के सिस्टम को लेकर चिंता की कोई भी बात नहीं है वहीं आरबीआई हमेशा रेगुलेशन के दायरे में आने वाली कंपनियों के साथ द्विपक्षीय गतिविधि पर जोड़ देता है और हमारी कोशिश होती है कि कंपनियां सही कदम उठाए।
आरबीआई के गवर्नर ने आगे कहां है कि जब भी कोई बैंक या फिर एनबीएफसी रेगुलेशन से जुड़ी सही कदम नहीं उठा पाते हैं तो हम उन पर कारोबार से संबंधित पाबंदियां लगा देते हैं एक जिम्मेदार रेगुलेटर होने के नाते हम सिस्टम की स्टेबिलिटी, डिपॉजिटर्स और ग्राहक के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हर एक कदम को उठाते हैं. उन्होंने कहा कि आरबीआई पेटीएम को लेकर की गई कार्यवाही के बारे में लोगों की चिताओं को दूर कर देगा आने वाले सप्ताह में इसके बारे में F&Qs जारी किया जाएगा।