Pakistan Bullet Bike: पाकिस्तान में इतने लाख रु में आती है एक Bullet Bike रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश।

Pakistani Bullet Bike Price: देश में एक ऐसी भी बाइक है जब भी वह किसी रास्ते से होकर गुजरती है तो घरों में बैठे हुए लोगों को मालूम ही चल जाता है कि आखिरकार कौन सी बाइक गुजर रही है क्योंकि इस बाइक का नाम बुलेट है. जी हां रॉयल एनफील्ड कंपनी की यह बुलेट काफी शानदार बैकों में से एक मानी जाती है और आजकल भले ही बुलेट आपको आसानी से सड़कों पर नजर आए आ जाती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब केवल पैसे वाले लोग ही बुलेट रखना पसंद करते थे मध्यवर्ग के लोगों के लिए तो इसे खरीदना एक बड़े ख्वाब के जैसा होता था. Pakistani Bullet Bike Price in hindi

Pakistani Bullet Bike News

रॉयल एनफील्ड की बुलेट में काफी बदलाव किया इसके इंजन को भी काफी मॉडिफाई किया है वहीं दूसरी ओर बुलेट के डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं ऐसे में आज भी युवाओं की यह बुलेट पहली पसंद बनी हुई है लेकिन क्या आप लोगों को मालूम है भारत में जहां एक तरफ रॉयल एनफील्ड की बुलेट का इतना ज्यादा करेंज है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में इस बुलेट को लेकर क्या माहौल है तो आईए जानते हैं कि पाकिस्तान में कितने रुपए में बुलेट बाइक मिलती है?

Pakistani Bullet Bike Price
Pakistani Bullet Bike Price

Pakistani Bullet Bike Name

जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ही भारत में बुलेट गाड़ी भेजती है दुनिया में कहीं भी अगर बुलेट बाइक बेची जाती हैं तो रॉयल एनफील्ड ही भेजते हैं लेकिन पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड अपनी कोई भी बाइक नहीं बचता है पाकिस्तान में इस समय जो बुलेट मिल रही है या फिर उसे बेची जा रही हैं वह रोड प्रिंस नाम की टू व्हीलर कंपनी की है वहां इसका नाम बुलेट से बुलेट डिजिटल कर दिया गया है.

Pakistani Bullet Bike Price

हालांकि इसका केवल नाम बुलेट रखा गया है लेकिन रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट के मुकाबले तो यह कुछ भी नहीं है अगर इसकी कीमत की भी बात की जाए तो भारतीय करेंसी में मात्र 24000 में ही यह बुलेट डिजिटल आपको आसानी से मिल जाएगी पाकिस्तानी रुपए में मिलाकर देखा जाए तो करीब 75000 यानी की असली बुलेट की एसेसरीज जीतने में आती हैं उतने में यह बुलेट बाइक आ जाती है.