खान परिवार की बहू बनते ही अरबाज खान की पत्नी शूरा खान बन गई करोड़पति।

खान परिवार की बहू बनते ही अरबाज खान की पत्नी शूरा खान बन गई करोड़पति: इस समय खान परिवार काफी चर्चा में है क्योंकि खान परिवार में नहीं बहू की एंट्री हो चुकी है वहीं सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने दोबारा शादी कर ली है वही अरबाज खान की दूसरी पत्नी अब एक बड़ी संपत्ति की मालकिन भी हो चुकी है ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की सास ससुर के आलीशान संपत्तियों में से कितना बड़ा हिस्सा उनको मिलने वाला है जी हां हम बात कर रहे हैं लेखक सलीम अब्दुल रशीद खान की संपत्ति के बारे में जिनका एक बड़ा हिस्सा अब उनके घर की दूसरी बड़ी बहू शूरा खान को मिलने जा रहा है यहां आपको बता दे कि सोहेल खान और उनकी एक वाइफ सीमा भी अलग हो चुके हैं.

खान परिवार की बहू बनते ही अरबाज खान की पत्नी शूरा खान बन गई करोड़पति

दूसरी और मलाइका अरबाज खान का भी तलाक हो चुका है ऐसे में खान परिवार में अब एक लौटी बहू बनकर शूरा खान ही राज करने वाले हैं वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने तो अभी तक शादी ही नहीं की तो जाहिर सी बात है कि अरबाज खान की दूसरी पत्नी ही अब पूरी संपत्ति पर राज करने वाली है क्योंकि सलीम और सलमा की बुढ़ापे का सहारा बनकर राज पाठ शूरा खान ही संभालने वाली है वहीं खान परिवार के अंदर की बात करें तो बॉलीवुड फिल्मों के लिए स्कीम के लिए कहानियां पटकथाई लिखने वाले अभिनेता फिल्म मेकर और फिल्म राइटर सलीम अब्दुल रशीद खान ने कितनी संपत्ति कमाई है?

70 के दशक में बॉलीवुड के करियर की शुरुआत करने वाले सलीम खान और जावेद की जोड़ी वैसे तो काफी मशहूर रही है और इस जोड़ी ने जिस तरीके से अपना नाम कमाया है हर किसी को मालूम है कि आज इनका एक तरफ नाम ही चलता है वही सलीम खान के बारे में कहा जाता है कि वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है हालांकि उनकी संपत्ति तीन बेटों के बीच बटी हुई है.

वही सलीम खान की संपत्ति की बात करें तो वह 70 करोड़ के मालिक हैं और यह संपत्ति उनके खुद की है जिन्होंने अपने नाम और मेहनत के दम पर ही कमाई है इन सब के अलावा उनके बेटे के पास 2500 करोड रुपए की संपत्ति है हालांकि सलीम खान की जो संपत्ति है वह 70 करोड़ की है उसमें से सबसे बड़ा हिस्सा अब उनकी बहू का ही होने वाला है यह बात अब उनकी शादी के बाद कंफर्म है.