गोबर का बिजनेस: गाय के गोबर को कुछ लोग बेकार समझते हैं लेकिन अब समय बदल रहा है. नई-नई मशीनों की बदौलत गाय के गोबर अब किसानों के लिए धन का स्रोत भी बन रहा है यह आधुनिक मशीन गोबर को जैविक खाद बायोफ्यूल निर्माण सामग्री में बदल देती है जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ रही है.
भारत की बात करें तो लगभग ऐसा माना जाता है कि 20 करोड़ से ज्यादा गए और भैंस है और रोजाना एक बिलियन तन से ज्यादा गोबर निकलता है परंपरागत रूप से गोबर को केवल जलन एवं खाद बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है लेकिन अब नई तकनीक के आ जाने की वजह से किसान इस मुफ्त के संसाधन से कई गुना ज्यादा मुनाफा भी कमा रहा है. खास मशीनों के आ जाने से गोबर को ऊंचे मूल्य के उत्पादों में बदलना किसानों के लिए नए कारोबार और अधिक आय का माध्यम बना दिया है.
गोबर सूखने और अलग करने वाली मशीन
आज के समय में जैसे कि आप लोगों को मालूम होगा कि कई प्रकार की आधुनिक मशीन आ चुकी है ऐसे में कुछ मशीन ऐसी भी हैं जिनका इस्तेमाल गोबर सूखने और अलग करने के लिए किया जाता है दरअसल ताजा गोबर को सुखाकर उसका ठोस और तरल पदार्थ अलग कर लिया जाता है. गोबर के सुख ठोस पदार्थ को फिर छोटे-छोटे भाग में दबाकर बायोफ्यूल की तरह जलाया जा सकता है तरल पदार्थ को खाद बनाने के लिए डिजास्टर में डालकर जैविक बायोगैस में बदला जा सकता है. या फिर सीधे तौर पर पौधों में डालकर प्राकृतिक तरल खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
बायोगैस प्लांट से बढ़ रही है इनकम
गोबर का पूरा इस्तेमाल बायोगैस प्लांट के लिए भी किया जा रहा है जिससे अच्छी खासी कमाई हो रही है और वही एक और कमल की मशीन भी बाजार में उपलब्ध है यह मशीन गैस बनने के बाद बचे हुए गोबर को चैट कर अलग कर देती है और ठोस गोबर को जैविक खाद में बदल देती है वही तरल गोबर को खेतों पर स्प्रे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है यह मशीन बायोगैस बनाने में इस्तेमाल होने वाले गोबर से पूरा फायदा उठा लेती है.
गोबर से बनते हैं यह प्रोडक्ट
आज के समय में गोबर का महत्व बेहद ही अधिक बढ़ता जा रहा है कुछ किसान इससे टिकाऊ घर बनाने का नया तरीका भी खोज रहे हैं वही मशीन भी गोबर को दबाकर एक ऐसे पत्ते या फिर ईट बना देते हैं जिस घर बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है अगर झूठ और चुने जैसी चीजों के साथ गोबर मिला दिया जाए तो मजबूत और गर्मी रोकने वाला घर बन जाता है वही दीवार फर्श और छत के लिए भी गोबर लाजवाब होता है.