New Tax Policy Budget 2023: अब इतने कमाई तक कोई Tax नही, बांकी इन चिजों के Tax में हुई कटौती.!

New Tax Policy Budget 2023: बजट 2023 पेश किया गया है जिसके चलते New Tax Policy Budget 2023 के तहत ₹700000 सालाना कमाई करने वाले लोगों को अब टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि इस टैक्स पेयर को बड़ा लाभ मिलने वाला है.

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक तो 5 लाख से लेकर 7.5 लाख सालाना इनकम पर 20% तक TAX Rate लागू किया जाता था. लेकिन अब बजट 2023 को पेश करने के बाद New Tax Policy Budget 2023 के तहत ₹700000 सालाना तक कमाई करने वाले लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।

हालांकि लंबे समय से Personal Income Tax Rate में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था ऐसे में करदाताओं को राहत देने के लिए टैक्स की दरों को घटाने और लिमिट को बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी.

New Tax Policy Budget 2023
New Tax Policy Budget 2023

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को आम बजट 2023 पेश करते हुए कहा है कि 7 लाख तक सालाना इनकम वाले करदाताओं को अब कोई भी टैक्स नहीं देना होगा अभी तक केवल 5 लाख तक सालाना आय वालों को ही टैक्स छूट का लाभ मिल रहा था लेकिन अब 7 लाख तक छूट दे दी गई है.

New Tax Policy Budget 2023 के अनुसार Income Tax Slab

  • ₹300000 तक इनकम पर कोई टैक्स लागू नहीं होगा
  • 3 लाख से 6 लाख रुपए तक की कमाई पर 5% टैक्स लागू होगा।
  • 6 लाख से 9 लाख रुपए तक की सालाना इनकम पर 10% टैक्स लागू होगा।
  • 9 लाख से 12 लाख की सालाना इनकम पर 15% टैक्स रेट लागू होगा।
  • 15 लाख से अधिक की सालाना इनकम पर 30% टैक्स रेट लागू होगा।
  • 2022 में लागू हुई New Tax Policy Budget 2022 के मुताबिक 2.5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया था. वहीं, 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 5 फीसदी टैक्स की दर लागू थी.
  • 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स की दर 20 फीसदी थी.
  • 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स की दर थी.
  • 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये की आय पर कर की दर 30 फीसदी थी.
  • 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स की दर थी.
  • 15 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स की दर.