Jai Shri Ram Hansraj Raghuwanshi Song: श्रीराम जी और आयोध्या को लेकर गायक हंसराज रघुवंशी ने गाया ऐसा गाना मिनटों में इंटरनेट पर हो गया वायरल।

Jai Shri Ram Hansraj Raghuwanshi Song: गायक हंसराज रघुवंशी के भजन लोगों को खूब पसंद आते हैं. हाल ही में वह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर के तमाम भजन और गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं.

हंसराज रघुवंशी शिव भक्त हैं और उन्होंने ज्यादातर शिव भजनों के जरिए अपनी जादुई आवाज से भक्तों को प्रेरित किया है। हिमाचल के रहने वाले हंसराज रघुवंशी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा से पहले भगवान श्री राम का एक भजन यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये भजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

Jai Shri Ram Hansraj Raghuwanshi Song Viral

अब जैसे-जैसे राम मंदिर के अभिषेक का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. अयोध्या की सड़कों पर एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है और उससे पहले राम भजनों का दौर शुरू हो गया है. हंसराज रघुवंशी ने अपनी मखमली आवाज में एक भजन गाया है, जिसके बोल लोग खूब गुनगुना रहे हैं…

भजन 5 दिन पहले रिलीज हुआ था

गायक हंसराज रघुवंशी ने 5 दिन पहले एक गाना गाया है, जिसके बोल हैं ‘अयोध्या आए मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम’. ये गाना पिछले 5 दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया था और गाने के बोल रवि चोपड़ा ने लिखे थे. यह गाना राजस्थान लोक संगीत से प्रेरित होकर बनाया गया है.

Jai Shri Ram Hansraj Raghuwanshi Song Lyrics

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम
सीता राम सीता राम
भज प्यारे तू सीता राम

राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम

अयोध्या अयोध्या आये
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

युग राम राज का आ गया
शुभ दिन ये आज का आ गया
हुई जीत सनातन धर्म की
घर घर भगवा लहरा गया

जागा है अवध का भाग जी
गूंजा है विजय का राग जी
योगी संतन की अखियों से
छलके प्रेम अनुराग जी

सज धज के, सज धज के,
हे सज धज के लागे

सबसे न्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

रघुनन्दन का राज तिलक है
राज सिंहासन राम का हक है
राम का होगा राज जगत में
प्रश्न ना कोई ना कोई शक है

राम के पथ में सबकी पलक है
जीत ये सबके लिए ही सबक है
जय श्री राम के नाम का नारा
देता सुनाई अम्बर तक है
किसी भी युंग मे ना हारे
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

शरयु के धारे नाच रहे
दोनों किनारे नाच रहे
दसों दिशाएं झूम रही
यंहा चांद सितारे नाच रहे
नाच रहे मन भक्तों के
यहां साधु सारी नाच रहे

राम की धुन में होके मगन सब
राम दुलारे नाच रहे
नाच रहे पर्वत पर शंकर
देवी देवता नाच रहे

अयोध्या अयोध्या आये
मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

हे म्हारी आखों के तारे है
प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम

बाजे मंजीरे और मृदंग
हवा में उड़े केसरिया रंग
लौट आए है रघुवंशी संग

Jai Shri Ram Hansraj Raghuwanshi Song Video