Iron Dome:’देशी आयरन डोम’ लाने की तैयारी में जुटा भारत, इजराइल की तरह करेगा दुश्मनों की छुट्टी

Iron Dome: इजराइल-हमास के बीच के युद्ध ने पूरी दुनिया को चौकन्ना कर दिया है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी संगठन ने इजराइल पर हमला हुआ है। इजराइल पर हमास ने कई मिसाइलें दागी थी। इजराइल पर इस हमले का काफी ज्यादा असर हो सकता था मगर इजरायल की सीमाओं पर आयरन डोम तैनात किया गया है। जो एक अभेद सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। और इस वजह से इजराइल पर उनका इतना ज्यादा असर नहीं हुआ है।

इजराइल-हमास युद्ध के बीच भारत ने भी अपनी तैयारी मजबूत कर ली है। बता दें की अब भारत भी आयरन डोम स्थापित करने की योजना में लगा है। ख़बरों की मने तो साल 2028-29 तक भारत कई मुख्य जगहों पर आयरन डोम तैनात कर दी जाएगी। हालांकि इस खबर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इजराइल के पास है Iron Dome

इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइल का आयरन डोम काफी चर्चा में रहा। बता दें कि आयरन डोम एक बैटरी की सीरीज है जो रडार के इस्तमाल से शार्ट रेंज रॉकेट का पता लगाती है। जैसे ही रडार को रॉकेट का पता लगता है। तो सिस्टम यह पता लगाने में जुट जाती है की क्या यह किसी आबादी वाली जगह पर जा रही है तो सिस्टम मिसाइल लॉन्च करता है। और रॉकेट को तबाह कर देता है।

यह भी पढ़ें:इजराइल-हमास मुद्दे पर UN के प्रस्ताव पर भारत के रवैये की Sonia Gandhi ने की निंदा,कहा, ‘गाजा में मानवता की परीक्षा ली जा रही है’

1 thought on “Iron Dome:’देशी आयरन डोम’ लाने की तैयारी में जुटा भारत, इजराइल की तरह करेगा दुश्मनों की छुट्टी”

Leave a Comment