FASTag के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा इस तकनीक का उपयोग कार और बड़े वाहन के लिए किया जाता है जिसके माध्यम से आसानी से टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकता है इतना ही नहीं बल्कि इससे समय की भी काफी बचत होती है लेकिन अब FASTag को लेकर ब्लैक लिस्टिंग की खबरें भी हर किसी को परेशानी में डाल रही हैं.
खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि 31 जनवरी के बाद फास्टटैग की मदद से टोल चुकाने वालों को काफी परेशानी आने वाली है क्योंकि NHAI के आदेशों के अनुसार तो फास्टटैग केवाईसी को पूरा करवाना अनिवार्य हो चुका है यदि बचे हुए समय में केवाईसी को पूरा नहीं किया जाता है तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया के आदेश के अनुसार बिना केवाईसी पूरा करने वाले FASTag को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
- तो क्या सनी लियोनी UP पुलिस में हो रही भर्ती.? एडमिट कार्ड हुआ वायरल..
- Wanted गर्ल आयशा टाकिया को पहचानना हुआ मुश्किल.! लोग हो गए हैरान..
- Scorpio गाड़ी के दीवानों के लिए खुशखबरी अब मात्र 9 लाख में ले आये चमचमाती Mahindra Scorpio S9, जाने कैसे।
- अब बाइक चोरी होने से बचाएगा ये छोटा-सा यंत्र कीमत भी है बहुत ही कम
- छोटी फोगाट का हुआ निधन पसरा पूरे देश मे मातम।
अब ऐसे में कोई भी वाहन चालक फास्टैग की केवाईसी को पूरा नहीं कर पता है और किसी भी कारण से ब्लॉक या प्रतिबंध की स्थिति में आ जाता है तो ऑनलाइन खाता से टोल नहीं कट पता तो उसे फास्टैग का उपयोग नहीं कर पाने के कारण अतिरिक्त टोल टैक्स का भी भुगतान देना पड़ सकता है.
FASTag KYC कैसे जांचे
FASTag KYC की जांच करने के लिए सबसे पहले वह पोर्टल खोलने के बाद ही अपना रजिस्टर नंबर और लॉगिन पासवर्ड डालें इसके बाद ओटीपी वेरीफाई करें और डैशबोर्ड मेनू में अपने प्रोफाइल का विकल्प चेक करें जिससे आपको केवाईसी की पूरी और अधूरी दोनों ही जानकारी वहां पर मिल जाएगी।
FASTag KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
आदेशों के अनुसार केवाईसी को पूरा करने के लिए मैच 4 दिन का समय ही बचा हुआ है ऐसे में केवाईसी को पूरा करने के लिए वहां पासपोर्ट फोटो, पंजीकरण प्रमाण पत्र और वाहन मालिक का आधिकारिक प्रमाण पत्र, आइडी आदि यह सभी साबित कर देगा कि वहां का मालिक वही है ऐसे में केवाईसी पूरा करने के लिए प्रोफाइल सेक्शन में ग्राहक प्रकार का चयन करना पड़ेगा और दस्तावेजों का ऑप्शन देखना पड़ेगा ऐसे में फोटो सहित फतेह का सही विवरण दर्ज करना है और आखरी में सबमिट विकल्प को चुना है जिसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।