Wifi Charge: भारत में 30 Mbps की स्पीड के लिए देना होता है 399 रुपए, जाने पाकिस्तान में इस स्पीड की कितनी है कीमत

.Wifi Charge India Pakistan: भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. आज के समय में तो लोग हाई स्पीड वाले इंटरनेट की तलाश करते रहते हैं. जिसके चलते अपने घरों में वाई-फाई लगवाना पसंद करते है. वही कंपनी इन वाईफाई सर्विस को अपने ही अनुसार मार्केट में लॉन्च भी करती रहती है. ऐसे में कंपनियों के पास तमाम प्लान मौजूद रहते हैं.

Wifi Charge India Pakistan

यह ऐसे प्लान मौजूद होते हैं जिनको आप आसानी से अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं. लेकिन क्या कभी आपने यह भी सोचा है कि पाकिस्तान जैसे देश में वाईफाई लगवाने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है. यदि नहीं सोचा है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं. और जानते हैं कि वाई-फाई शुरू करने के लिए पाकिस्तान में लोगों को कितना पैसा देना पड़ता है?

Petrol Diesel Price Today: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जाने क्या रहा Petrol-Diesel का दाम

भारत में वाई-फाई का 30 Mbps का खर्चा

ऐसे में यदि भारत की बात की जाए. तो Wifi सर्विस भारत में 399 खर्च करके भी आप मंथली प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें आपको अच्छी खासी स्पीड भी मिल जाती है जो 30 एमबीपीएस की स्पीड होती है. लेकिन यदि इसी स्पीड में पाकिस्तान में वाईफाई लगवाने हो तो कितना खर्चा करना पड़ेगा?

पाकिस्तान में वाई-फाई का 30 Mbps का खर्चा

यहां आपको बता दे कि पाकिस्तान में वाई-फाई अगर हम आपको बताएं। तो PTCL एक पाकिस्तानी वाई-फाई की यह कंपनी मात्र 6 एमबीपीएस की स्पीड वाला प्लान भी रखती है. लेकिन इसके लिए पाकिस्तानी 2050 रुपए खर्च करते हैं. इन सबके अलावा 30 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान के लिए ₹3200 खर्च करने पड़ते हैं.

Ram Mandir News: इधर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, उधर ISRO ने दिखाया अंतरिक्ष से राम मंदिर, देखिए कितना अद्भुत लग रहा है अंतरिक्ष से राम मंदिर?