बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाई जाने वाली मांग को लेकर अब बीच में कूद पड़े हैं उन्होंने भारतीय सेवा का समर्थन करते हुए बड़े ही सख्त लहजे में बयानबाजी की है और कहां है कि हमारे लिए देश सबसे ऊपर है. 65 साल के नाना पाटेकर का कहना है कि मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले मैं देश के अलावा किसी और को भी नहीं जानता ना ही जानना चाहता हूं एक कलाकार देश के सामने बहुत छोटा होता है.
नाना पाटेकर ने अपनी बात को रखा और आगे यहां तक कहां है कि सैनिक ही हमारे देश की असली हीरो होते हैं उनके सामने कलाकारों की हैसियत बेहद ही छोटी होती है. बॉलीवुड के कलाकार का आगे कहना था कि मैं सेवा में था वहां मैं ढाई साल तक नौकरी की इसलिए मैं जानता हूं कि कौन हमारा सबसे बड़ा हीरो है कोई भी हमारे जवानों से बड़ा हीरो नहीं हो सकता हमारे सैनिक ही हमारे वास्तविक हीरो हैं.
गौरतलम है कि महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सी ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को कम दिए जाने की आलोचना की और साथ ही इस पार्टी ने राज्य में पाकिस्तान कलाकारों की फिल्में रिलीज करने से भी इनकार किया इधर बॉलीवुड जगत में गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने पाकिस्तान कलाकारो को अपशब्द कहे. हालांकि इसके बाद सलमान खान और नवाजुद्दीन जैसे कलाकारों ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने का समर्थन भी किया।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना था कि अभिनेता और आतंकी अलग-अलग पाकिस्तानी अभिनेता पूरे डॉक्यूमेंट के साथ भारत में आते हैं सलमान खान ने कहा है कि सरकार उन्हें यहां आकर काम करने के लिए परमिट और वीजा खुद देती है सर्जिकल स्ट्राइक पर भी बोलते हुए सलमान खान का कहना था कि टेररिस्ट थे ना? प्रॉपर एक्शन था.