अब इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए कहीं रुकना नही पड़ेगा! सड़क पर चलते-चलते खुद होगा चार्ज..

Vehicle To Grid Technology: जैसा कि आप लोग जानते ही हैं आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन ऐसे में सड़क पर सफर करते समय इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है बैटरी चार्जिंग की समस्या के चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों से आप लोग लॉन्ग ड्राइव पर जाने के बारे में नहीं सोच पाते हैं अगर ऐसा हो रहा है तो अब इस समस्या का समाधान भी हो रहा है क्योंकि सड़क पर चलते-चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज किया जा सकता है लिए जान लेते हैं कैसे?

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत के केरल में एक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है जिससे सड़क पर इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी को Vehicle To Grid Technology भी कहा जा रहा है और इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए सड़क की सतह के नीचे तांबे की कोइल बिछाई जाएगी। इस टेक्नोलॉजी से आपके इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर चलते-चलते हो जाएंगे क्योंकि इन तांबे की कोइल में बिजली के ग्रिड लगाए जाएंगे।

Vehicle To Grid Technology
Vehicle To Grid Technology

जानकारी के अनुसार तो केरल के बिजली विभाग Vehicle To Grid Technology पर कार्य कर रहा है. राज्य के अपर मुख्य ऊर्जा सचिव केआर ज्योतिलाल ने भी मीडिया से बातचीत की है और बताया है कि Vehicle To Grid एक ऐसी टेक्नोलॉजी होगी जिससे आप इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने की बजाय सड़क को चार्ज कर लेंगे इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन उससे चार्ज हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि केरल में इसका टेस्ट जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

कैसे काम करेगी Vehicle To Grid Technology?

Vehicle To Grid Technology को लेकर इलेक्ट्रॉन वायरलेस का भी कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के चलते जमीन के ऊपर ढांचा होता है जिसे ग्राउंड मैनेजमेंट यूनिट भी कहा जाता है यह ग्रिड से बिजली लेकर सड़कों के नीचे मौजूद चार्जिंग ढांचे को देते हैं और ढांचे में मौजूद तांबे की कोइल इस इलेक्ट्रिक वाहनों में लगे हुए रिसीवर तक पहुंचा देती है वही रिसीवर उसे बिजली को सीधे इंजन तक पहुंचना है.