1000 रुपये से भी कम में बुक कराएं ये ‘ई बाइक’ 42 ₹ के खर्च में करें महीनों भर सफर!

URBAN E Electric Bike Book Only 999 rs: URBAN E Electric Bike नाम कितना जबरदस्त है उतने ही जबरदस्त इसके फीचर्स भी है. यदि आप लोग स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र या छात्राएं हैं या फिर छोटे-मोटे कामकाज करने के लिए कोई भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर तो यह URBAN E Electric Bike आपके लिए एक बड़ा तोहफा होने वाला है आज हम आपको इसी इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसे नॉर्मल या साधारण भाषा में ई बाइक से भी लोग जानते हैं. यहां आपको बता दे कि मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने URBAN E Electric Bike को लॉन्च किया है.

URBAN E Electric Bike News

आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में मौजूद हो चुके हैं और इन्हीं इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक ई बाइक आई है. इतना ही नहीं बल्कि बेहद भी कम कीमत में इस URBAN E Electric Bike को आप अपना भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा नहीं बल्कि मात्र 999 रुपए की टोकन राशि इस्तेमाल करने की आवश्यकता है क्योंकि कंपनी का कहना है कि कोई भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 999 रुपए की टोकन राशि के साथ ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

URBAN E Electric Bike Book Only 999 rs
URBAN E Electric Bike Book Only 999 rs

URBAN E Electric Bike Battery Range

जैसा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन का चालान हो चुका है तो लोग इन इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ ज्यादा आकर्षित भी हो रहे हैं लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट बैट्री पैक रखता है. ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इसकी बैटरी कितनी है और सिंगल चार्ज करने पर हम कितने किलोमीटर तक इस वहां से सफर कर सकते हैं.

तो जानकारी तो ऐसी मिल रही है कि 36 वोल्ट का लिथियम आयन बैट्री पैक इस ई बाइक में इस्तेमाल किया गया है जिसको सिंगल चार्ज करने पर करीब 120 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि यह बाइक 10 सेकंड में ही 25 किलोमीटर की रफ्तार भी पड़ सकती हैं कंपनी के दावे के अनुसार तो यह बाइक केवल 7 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलती हैं और इस महीने भर चलने का खर्च मात्र 42 से 45 रुपए ही आता है.

URBAN E Electric Bike Price

वहीं यदि आप लोग भी इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह बाइक कंपनी के द्वारा 49999 में लॉन्च की गई है. इसमें काफी सारे स्मार्ट फीचर भी जोड़े गए हैं. इन सब के अलावा यह बाइक येलो, रेड, स्काई ब्लू और सफेद कलर में मौजूद है.