TMKOC: अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू का MMS हो गया वायरल?मचा हंगामा

अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू का MMS हो गया वायरल?मचा हंगामा: मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दर्शकों ने शो के बच्चों को बचपन से ही बड़े होते देखा है। शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी बूढ़े ‘सोनू’ को लोग खूब पसंद करते हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। फोटो देखने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए कि आखिर बैकग्राउंड में दिख रहा शख्स कौन है. अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये शख्स कौन है.

गोली का किरदार निभा रहे एक्ट्रेस निधि भानुशाली के को-एक्टर कुश ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। ये सभी तस्वीरें निधि भानुशाली की हैं। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट कई साल पुराना है. ये तस्वीरें तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर पोस्ट की गई थीं। आठ तस्वीरों के संग्रह में से तीसरी तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही थी. फोटो देखने के बाद लोग सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है. कई लोगों को लगा कि बैकग्राउंड में लोग किस कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने पीछे वाले शख्स को पहचान लिया.

अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू का MMS हो गया वायरल?मचा हंगामा

वैसे कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि बुलेट यानी कुश है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’. वहीं, कई लोगों ने साफ-साफ लिखा है, ‘यह गोली है।’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो बुलेट के ब्रेसलेट को भी पहचान लिया है. अब असल में ये कौन है कोई नहीं जानता, क्योंकि न तो कुश ने इसका खुलासा किया है और न ही निधि ने, ऐसे में लोग सिर्फ इसलिए अंदाजा लगा सकते हैं कि पीछे वाले का चेहरा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.

कुश और निधि (निधि भानुशाली) के फैंस तस्वीर को देखने के बाद उनसे सवाल कर रहे हैं कि तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है. फैंस ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा भी दोनों से यही सवाल पूछ रही हैं. याद दिला दें, प्रिया आहूजा ने रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रिया आहूजा ने लिखा, ‘तीसरी तस्वीर…लोग कुश को जानना चाहते हैं, बताओ कौन है वो।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kush Shah (@iamkushshah_)