भारत की पहली CNG ऑटोमेटिक कार लॉन्च! कीमत भी काफी कम..

Tigor iCNG AMT: ऑटोमोबाइल के सेक्टर में टाटा मोटर्स का काफी बड़ा नाम है और अब टाटा मोटर्स ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अपनी दो गाड़ियों को लांच किया गया है जिनका नाम Tiago सीएनजी और टाइगर सीएनजी है. वही ऐसे में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली Tiago सीएनजी को XTA, XZA+, XZA+ Dual Tone और XZA NRG वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। टिगोर ऑटोमैटिक सीएनजी को XZA और XZA+ वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। टियागो ऑटोमैटिक सीएनजी और टिगोर ऑटोमैटिक सीएनजी भारतीय बाजार की पहली गाड़ियां हैं, जो सीएनजी ईंधन विकल्प और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं। आगे जानें इसके बारे में विस्तार में…

Tigor iCNG AMT Details

Tigor iCNG AMT के इंजन के के बारे में बात करें तो टाटा मोटर्स का दवा तो यह कह रहा है कि 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और कंपनी की ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीक 1 किलोग्राम गैस में 28.06 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। यह इंजन टियागो और टिगोर में दिया गया है। दोनों कारें 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगी।

Tigor iCNG AMT Price

मिल रही जानकारी के अनुसार इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये से हैं. वहीं टिगोर ऑटोमेटिक सीएनजी की शुरुवाती कीमत 8.85 लाख रुपये से शुरू है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कीमतें एक्स-शोरूम की हैं.