दिल्ली में फ्लाइओवर के ऊपर जो बना था मजार,अब उसे ढहा दी गई? सोशल मीडया पर वायरल हो रहा तश्वीर!

साल 2021 की बात है जब एक सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई थी जिसे वह ‘Onews‘ नामक चैनल ने डाली थी. इस वायरल वीडियो में देखा गया था कि पुलिस कर्मियों ने बीच में आकर युवक को धमकाना शुरू किया था जो प्रबंधक सिकंदर से सवाल कर रहा था इतना ही नहीं बल्कि सड़क किनारे ऐसे मुद्दे उठाने को भी मना कर रहे थे ऐसे में जब हिंदू युवक ने अपने अधिकारों की बातचीत की थी तो उसे पड़कर गाडी में डाल दिया गया था. वही मजार के प्रबंध सिकंदर ने दावा तक किया था कि यह मजार 1950 से पहले की बनाई गई मजार थी और उसके दादा और पिता भी इस मजार का मैनेजमेंट देखा करते थे इतना ही नहीं बल्कि सिकंदर ने तो यहां तक कहा था कि फ्लाईओवर के नीचे पीर बाबा की कब्र के साथ एक मजार भी है जो फ्लाईओवर के ऊपर हैं और उसे साल 1982-83 के आसपास ही बनाया गया था.

यह मामला साल 2021 में काफी ज्यादा चर्चा में रहा है और लगातार इसकी खबरें भी सामने आई है लेकिन अब खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि आजादपुर फ्लाईओवर पर बनी अवैध मजार को हटा दिया गया है. जी हां सोशल मीडिया पर 9 जनवरी 2024 यानी कि आज की सुबह ही एक वीडियो वायरल किया गया और यह वीडियो आजादपुर फ्लाईओवर का ही बताया जा रहा है वही इस मजार के खिलाफ 2 साल से लगातार शिकायतें हो रही थी.

वही यूजर अजय चौहान ने इस पूरे मामले की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह दिख रहे हैं कि जो मजार पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर हुआ करती थी अब वह वहां पर नहीं है बल्कि उसको वहां से हटा दिया गया है.

इसी संबंध में पत्रकार सागर कुमार ने भी लिखा है और बताया है कि जब से मन झंडा वाला देवी मंदिर का ट्रैफिक बात कर उसका गेट तोड़ा गया है उसी के बाद से हमने सवाल भी उठाना शुरू किया सड़कों पर और फ्लावर पर जो भी मजार बनी हुई है उसका क्या आज आदर्श नगर फ्लाईओवर पर बनी हुई मजार को हटा दिया गया है सीजनल हिंदुओं को ध्यान से देखना चाहिए उनको लगता है कि वह आवाज नहीं उठाएंगे तो कोई और भी नहीं उठाएगा.

https://twitter.com/KumaarSaagar/status/1744548861589504263